आरजे महविश के साथ युजवेंद्र चहल का रिश्ता कन्फर्म ? इस पोस्ट ने दिया बड़ा संकेत

आरजे महविश मंगलवार को आईपीएल में पंजाब किंग्स और युजवेंद्र चहल को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची थी.

Akhilesh Tripathi

| Apr 09, 2025

टीम इंडिया के स्पिनर और आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा युजवेंद्र चहल खेल से ज्यादा आरजे महविश के साथ रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं.

Source:

धनश्री से तलाक के बाद युजवेंद्र चहल और महविश को अक्सर एक साथ देखा जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार दोनों एक साथ नजर आए थे.

Source:

आरजे महविश मंगलवार को आईपीएल में पंजाब किंग्स और चहल को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची और उन्होंने इसकी कई तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. मैच के दौरान जब चहल ने धोनी का कैच लपका, महविश उस दौरान झूमती नजर आईं थी.

Source:

आरजे महविश ने इस फोटो के साथ कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा, जिसके बाद चहल- महविश के रिश्ते पर चर्चा शुरू हो गई.

Source:

महविश ने कैप्शन में लिखा कि अपने लोगों को उतार-चढ़ाव में सपोर्ट करने के लिए और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े होने के लिए यह फोटो. हम सब आपके साथ हैं. महविश ने इस पोस्ट में चहल को टैग किया. चहल के कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों दोनों का रिश्ता कंफर्म होने की बात कर रहे हैं.

Source:

महविश के इस पोस्ट पर चहल ने कमेंट किया, आप लोग मेरी रीढ़ हो, मेरे अंदर हमेशा आत्मविश्वास जगाए रखने के लिए धन्यवाद, इस कमेंट को महविश ने पिन भी कर दिया, इसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर बातें होने लगी.

Source:

युजवेंद्र चहल ने इस मैच के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ भी मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

Source:

Thanks For Reading!

Next: IPL में शतक लगाने वाले अनकैप्ड प्लेयर्स, लिस्ट में प्रियांश आर्य की एंट्री

 

अगली वेब स्टोरी देखें.