साल 2015 में वनडे क्रिकेट के 5 सबसे सफल गेंदबाज

साल 2015 में वनडे क्रिकेट में रनों की बारिश के अलावा विकेटों का पतझड़ देखने को मिला

By Jay Jaiswal Last Updated on - January 12, 2016 5:54 PM IST

साल 2015 में बोल्ट, ताहिर और स्टॉर्क जैसे गेंदबाजों ने पूरे साल अपना जलवा दिखाया


स्टीवन फिन ने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक जमाते हुए 5 विकेट चटकाए © Getty Images


विश्व कप 2015 में वहाब द्वारा वाटसन को डाला गया स्पेल वनडे क्रिकेट के सबसे शानदार स्पैल में एक था © Getty Images


ट्रेेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड को विश्व कप फाइनल तक पहुंचाने में मुख्य भूमिका निभाई © Getty Images


ताहिर इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एकलौते स्पिनर रहे© Getty Images


साल 2015 के शानदार प्रदर्शन के बाद स्टॉर्क ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रमुख गेंदबाज बन गए © Getty Images