साल 2015 में वनडे क्रिकेट के 5 सबसे सफल गेंदबाज
साल 2015 में वनडे क्रिकेट में रनों की बारिश के अलावा विकेटों का पतझड़ देखने को मिला
साल 2015 में बोल्ट, ताहिर और स्टॉर्क जैसे गेंदबाजों ने पूरे साल अपना जलवा दिखाया

स्टीवन फिन ने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक जमाते हुए 5 विकेट चटकाए © Getty Images

विश्व कप 2015 में वहाब द्वारा वाटसन को डाला गया स्पेल वनडे क्रिकेट के सबसे शानदार स्पैल में एक था © Getty Images

ट्रेेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड को विश्व कप फाइनल तक पहुंचाने में मुख्य भूमिका निभाई © Getty Images

ताहिर इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एकलौते स्पिनर रहे© Getty Images

साल 2015 के शानदार प्रदर्शन के बाद स्टॉर्क ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रमुख गेंदबाज बन गए © Getty Images
