''आज मैच कोई भी जीते, शर्मा जी दुखी ही होंगे !! ''
देखना होगा आज का मुकाबला अनुष्का शर्मा के पति यानी शर्मा जी के ‘दामाद’ जीतते हैं या फिर रोहित शर्मा यानी शर्मा जी का ‘बेटा’ अपने नाम करता है।
मुंबई इंडियंस आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ उसके घर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उतरेगी। इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच जीत की जंग होगी। मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एक मजेदार ट्वीट किया है।
आकाश चोपड़ा ने आज के मुकाबले को विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह शर्मा बनाम शर्मा की जंग बताया। आकाश ने ट्वीट कर लिखा कि आज का मुकाबला चाहे कोई भी हारे लेकिन दुख तो शर्मा जी को ही होगा। आकाश ने मैच के बारे में मजाकिया अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा, आज मैच कोई भी जीते, शर्मा जी दुखी ही होंगे। बेटे और दामाद, दोनों का जीतना उनकी टीम के IPL campaign के लिए ज़रूरी है।
मुंबई और बैंगलोर दोनों ही टीम के लिए इस वक्त जीत जरूरी हो चला है। एक भी हार उनके आईपीएल में आगे की राह को मुश्किल कर सकता है। इस समय दोनों ही टीम एक जैसे हालात में है। मुंबई की टीम ने जहां 7 मुकाबले खेल 2 जीत दर्ज की है तो बैंगलोर ने भी इतने ही मैच खेले हैं और टीम के खाते में भी दो ही जीत है।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/virat-kohli-wishes-wife-anushka-sharmas-on-her-30th-birthday-707487″][/link-to-post]
प्वाइंट्स टेबल पर रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस छठे जबकि विराट कोहली की बैंगलोर की टीम सातवें स्थान पर है। देखना होगा आज का मुकाबला अनुष्का शर्मा के पति यानी शर्मा जी के दामाद जीतते हैं या फिर रोहित शर्मा यानी शर्मा जी के बेटे के नाम रहता है।