एडेन मार्करम के पराक्रम ने अफ्रीका को बनाया WTC चैंपियन, कंगारुओं को किया चारों खाने चीत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब साउथ अफ्रीका ने जीत लिया है. अफ्रीकी टीम के जीत के हीरो एडेन मार्करम रहे जिन्होंने खिताबी मुकाबले में बल्ले से धमाल मचाते हुए 136 रन की मैच जिताऊ पारी खेली.
Aiden Markram WTC Title Win Century: साउथ अफ्रीका क्रिकेट के इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा. अफ्रीकी टीम ने आज 14 जून शनिवार को इतिहास रचते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है. 27 साल के लंबे इंतजार के बाद अफ्रीका ने आईसीसी टाइटल का खिताब जीता है. साउथ अफ्रीका ने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी है.
अफ्रीकी टीम के इस ऐतिहासिक जीत के सूत्रधार टीम के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम रहे. मार्करम ने खिताबी मुकाबले में बल्ले से अपने करियर की सबसे शानदार पारी खेली और शतक लगाकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई.
मार्करम ने शतक जड़ टीम को दिलाया खिताब
साउथ अफ्रीका को जब फाइनल में मुकाबले में 282 रन का टारगेट मिला था. उस वक्त ज्यादातर क्रिकेट एक्सपर्ट का यही मानना था कि अफ्रीकी टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएगी लेकिन साउथ अफ्रीका टीम के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम दूसरी पारी में अलग ही मंशा से उतरे थे. उन्होंने अटैकिंग अंदाज में पारी की शुरुआत की और टीम को जीत दिलाने के लिए मैदान पर टिके रहने का फैसला कर लिया.
मार्करम ने ऑस्ट्रेलिया के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का डटकर सामना किया और अपनी बल्लेबाजी के दौरान एक भी खराब शॉट नहीं खेला जिससे ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापसी करने का मौका मिला. मार्करम ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान ज्यादातर ग्राउंडेड और बिना रिस्क लिए शॉट लगाए. उन्होंने फाइनल के इस रोमांचक मुकाबले में 207 गेंद का सामना किया और 15 चौके की मदद से 136 रन बनाए. मार्करम हालांकि टीम की ऐतिहासिक जीत के ठीक पहले आउट हुए और मैच विनिंग शॉट लगाने से चूक गए.
तीसरे दिन की मार्करम ने जीत कर दी थी कंफर्म
एडेन मार्करम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशप के फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन ही टीम की जीत लगभग पक्की कर दी थी. मार्करम ने टीम के कप्तान टेंबा बावुमा के साथ मिलकर 147 रन की बड़ी साझेदारी निभाई. मार्करम ने तीसरे दिन ही शतक जड़ यह बता दिया था कि इस बार साउथ अफ्रीका खिताब जीतने आई है. मार्करम और बावुमा ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 213 रन बना लिए थे. वहीं मैच के चौथे दिन मार्करम ने टीम को जीत तक पहुंचा दिया और 136 रन की पारी खेलकर साउथ अफ्रीकी क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार जीत दिलाई. उनके इस यादगार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया.