This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
राहुल द्रविड़ भी छूटे अजिंक्य रहाणे के इस टेस्ट रिकॉर्ड से पीछे
टेस्ट क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसे कोई भी नहीं तोड़ पाया है।
Written by Viplove Kumar
Published: Jun 06, 2018, 01:28 PM (IST)
Edited: Jun 06, 2018, 01:54 PM (IST)

अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौते टेस्ट में बतौर कप्तान उतरने वाले भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का आज जन्मदिन है। रहाणे का जन्म 6 जून 1988 को महाराष्ट्र में हुआ था।
वनडे टीम से फिलहाल बाहर चल रहे इस बल्लेबाज ने पिछले महीने खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी। टीम ग्रुप स्टेज से निकलकर प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही थी।

टेस्ट में रहाणे के नाम पर दर्ज है यह रिकॉर्ड
टेस्ट को क्रिकेट का असल इम्तिहान माना जाता है। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में रहाणे बेहद मंझे हुए हैं तभी विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में उनको टीम की कप्तानी का जिम्मा दिया गया है। रहाणे ने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए गॉल टेस्ट के दौरान 8 कैच पकड़े थे। रहाणे ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में पांच कैच लपके थे। यह किसी भी नॉन विकेटकीपर द्वारा पकड़े गए किसी भी एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच हैं।
Happy birthday to India’s Test vice-captain, who holds the record for the most catches in a single Test with 8 against Sri Lanka in Galle in 2015, @ajinkyarahane88! pic.twitter.com/7j9pXDIhBr
— ICC (@ICC) June 6, 2018
साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टेस्ट की दोनों पारी में रहाणे ने शतक जमाया था। ऐसा करने वाले वह भारत के पांचवें बल्लेबाज बने थे। उन्होंने पहली पारी में 127 जबकि दूसरी पारी में नाबाद 100 रन की पारी खेली थी।

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जमाया है शतक
अजिंक्य रहाणे ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक बनाया है। टेस्ट, वनडे और टी-20 में वह सेंचुरी लगा चुके हैं। हालांकि टी-20 शतक उन्होंने इंटरनेशनल नहीं बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए बनाया था।
रहाणे को उनके जन्मदिन पर क्रिकेट दिग्गजों की तरफ से बधाई संदेश आ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, रोहित शर्मा ने उनको ट्विटर पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
Wishing a very happy birthday to one of the most hardworking, disciplined and sincere cricketers I have come across. May you have a wonderful year ahead. My best wishes to you always, @ajinkyarahane88. pic.twitter.com/TrcDEI2vGk
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 6, 2018
Wish you a very happy birthday @ajinkyarahane88 Wish you all the best.. god bless you
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 6, 2018
Happy birthday @ajinkyarahane88. They definitely are braver than we are.Instead of cheetahs,next time let’s go to a penguin park
Had a blast on #WhatTheDuck3 with @vikramsathaye.Watch the episode & tell me your favourite part https://t.co/C8Awua1HOM#YouTubeCricketStories— Rohit Sharma (@ImRo45) June 5, 2018
TRENDING NOW