राहुल द्रविड़ भी छूटे अजिंक्य रहाणे के इस टेस्ट रिकॉर्ड से पीछे
टेस्ट क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसे कोई भी नहीं तोड़ पाया है।
अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौते टेस्ट में बतौर कप्तान उतरने वाले भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का आज जन्मदिन है। रहाणे का जन्म 6 जून 1988 को महाराष्ट्र में हुआ था।
वनडे टीम से फिलहाल बाहर चल रहे इस बल्लेबाज ने पिछले महीने खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी। टीम ग्रुप स्टेज से निकलकर प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही थी।

टेस्ट में रहाणे के नाम पर दर्ज है यह रिकॉर्ड
टेस्ट को क्रिकेट का असल इम्तिहान माना जाता है। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में रहाणे बेहद मंझे हुए हैं तभी विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में उनको टीम की कप्तानी का जिम्मा दिया गया है। रहाणे ने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए गॉल टेस्ट के दौरान 8 कैच पकड़े थे। रहाणे ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में पांच कैच लपके थे। यह किसी भी नॉन विकेटकीपर द्वारा पकड़े गए किसी भी एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच हैं।
साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टेस्ट की दोनों पारी में रहाणे ने शतक जमाया था। ऐसा करने वाले वह भारत के पांचवें बल्लेबाज बने थे। उन्होंने पहली पारी में 127 जबकि दूसरी पारी में नाबाद 100 रन की पारी खेली थी।

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जमाया है शतक
अजिंक्य रहाणे ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक बनाया है। टेस्ट, वनडे और टी-20 में वह सेंचुरी लगा चुके हैं। हालांकि टी-20 शतक उन्होंने इंटरनेशनल नहीं बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए बनाया था।
रहाणे को उनके जन्मदिन पर क्रिकेट दिग्गजों की तरफ से बधाई संदेश आ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, रोहित शर्मा ने उनको ट्विटर पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।