पूर्व पेसर डोनाल्ड और स्टेन ने दिवंगत हैंसी क्रोनिए को किया याद
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए की मौत 16 साल पहले विमान हादसे में हो गई थी।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड और मौजूदा समय में अपनी धारदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों के दिलों में खौफ पैदा करने वाले डेल स्टेन ने अपने दिवंगत पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए को याद किया है। क्रोनिए की डेढ़ दशक पहले एक विमान हादसे में मौत हो गई थी।
https://twitter.com/AllanDonald33/status/1002636904729366534?ref_src=twsrc%5Etfw
क्रोनिए की मौत आज भी एक अनसुलझी पहेली है। 1 जून, 2002 को उनका विमान क्रैश हो गया था। क्रोनिए ने मौत से दो साल पहले फिक्सिंग से जुड़ा सबसे बड़ा खुलासा करते हुए क्रिकेट की दुनिया में खलबली मचा दिया था।
सोशल मीडिया पर क्रोनिए के चाहने वालों ने अपने-अपने तरीके से उन्हें याद किया। टिवटर पर डोनाल्ड ने उन्हें भाई कहकर याद किया वहीं स्टेन ने उन्हें अपना हीरो बताया।
11 अप्रैल 2000 को उन्होंने कबूल किया था कि मैच फिक्सिंग में उनकी सबसे बड़ी भूमिका रही है। हालांकि उनके इसमें शामिल होने की खबरें आने लगी थीं, लेकिन वो आरोपों को खारिज करते रहे थे। बाद में उन्होंने इसको कबूल कर लिया था।
मैच फिक्सिंग स्कैंडल में फंसने से पहले हैंसी क्रोनिए को बेहतरीन कप्तानों में से एक माना जाता था। उनकी स्मार्ट फील्ड प्लेसमेंट, पेस बॉलर्स का सही इस्तेमाल और लीडरशिप देखने लायक थी। 90 के दशक में क्रोनिए सबसे शानदार कप्तान माने जाते थे।
गौरतलब है कि क्रोनिए ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 68 टेस्ट और 188 वनडे मैच खेले थे। टेस्ट में उनके नाम 3,714 और वनडे में 5,565 रन दर्ज हैं।