एशिया कप 2011-12(वीडियो): जब विराट कोहली के आगे नतमस्तक हुआ पाकिस्तान
330 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट ने 183 रनों की मैराथन पारी खेली थी और भारत ने 13 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया था

एशिया कप 2016 की टाइम टेबल की घोषणा हो चुकी है। भारतीय टीम एशिया कप में अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने को तैयार है। एशिया कप के इतिहास में बहुत से रोमांचक मुकाबले हुए है, लेकिन क्रिकेटकंट्री आपके लिए लाया है एशिया कप 2011-12 से भारत बनाम पाकिस्तान का एक महामुकाबला। इस मैच में रनों की बरसात हुई थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद के शतकों की बदौलत 50 ओवर में 329 रन बनाकर भारत को 330 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। लेकिन भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 13 गेंद शेष रहते हुए पा लिया था। ALSO READ: एशिया कप 2010: जब 15 साल बाद भारत ने जीता एशिया कप(वीडियो)
भारतीय टीम की इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली। विराट ने इस मैच में एशिया कप का उच्चतम स्कोर 183 रन बनाते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई थी। 18 मार्च 2012 को दिन रात के इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट ने पहली बार 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया था। विराट कोहली की यह पारी मौजूदा समय में भी एशिया कप में किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है। आइए आपको इस पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं। ALSO READ: अनुष्का के बिना विराट कोहली ने अलग अंदाज में मनाया वैलेंटाइन डे
पाकिस्तान के 330 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरूआत बहुत ही खराब रही। भारत ने पारी की दूसरी ही गेंद पर गौतम गंभीर का विकेट गंवा दिया था। विराट जब बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम खाता भी नहीं खोल सकी थी। खाता खोलने के बाद ही विराट ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर अटैक करना शुरू किया और सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर भारत का स्कोर 16 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। विराट ने दूसरे विकेट के लिए सचिन के साथ 133 रनों की साझेदारी की। सचिन के आउट होने के बाद विराट ने रोहित शर्मा को अपना पार्टनर बनाया। विराट और रोहित ने पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ते हुए तीसरे विकेट के लिए 172 रन जोड़ कर भारत को जीत के पास पहुंचा दिया।
विराट कोहली जब पारी के 48वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए तो भारत का स्कोर 318 रन पहुंच चुका था और टीम को जीत के लिए 17 गेंदों पर 12 रनों की जरूरत थी। रैना और धोनी ने 12 रन सिर्फ अगली 4 गेंदों में बना कर भारत को 13 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। विराट को उनकी इस मैराथन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।