×

तो ये रहे श्रीलंका पर टीम इंडिया के जीत के पांच सबसे बड़े कारण

युवी ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। युवी ने मैच में 3 चौके व 3 छक्के भी लगाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Vivek Kumar
Published: Mar 02, 2016, 03:32 PM (IST)
Edited: Mar 02, 2016, 04:02 PM (IST)

युवराज, विराट और धोनी © AFP
युवराज, विराट और धोनी © AFP

एशिया कप में भारतीय टीम ने लगातार 3 मैचों को जीतकर अपनी जगह फाइनल में बना ली है। टी20 मैचों में टीम इंडिया ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करती चली आ रही है। टीम के बल्लेबाज विराट कोहली और युवराज ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया जिसके चलते टीम इंडिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया। युवी अब अपने पूरे रंग में दिख रहे है पिछले मैच में युवी ने 18 गेंदों में 35 रन बनाए जिसमें 3 चौके व 3 छक्के भी शामिल हैं। इससे पहले एशिया कप के पहले मैच में भारत ने मेजबान बांग्लादेश को 45 रनों से हराया था और फिर अपने चिरप्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान पर 5 विकेट से जीत हासिल किया। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखा हुआ है जिनका पूरा साथ युवराज सिंह दे रहे है। आइए जानते है कल खेले गए मैच में भारतीय टीम के जीत के क्या रहे सबसे बड़े कारण।

भारतीय गेंदबाजी – भारतीय टीम के गेंदबाजों ने एशिया कप के मैचों में धारदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है जिसके बदौलत कल टीम इंडिया ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों की एक नहीं चलने दी और उन्हें जल्दी घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। भारतीय अनुभवी गेंदबाज आशीष नेहरा ने टीम इंडिया में जबरदस्त वापसी की है। कल खेले गए मैच में नेहरा ने दिनेश चंडीमल को विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच करा कर श्रीलंका को शुरुआती सफलता दिलाई। वहीं योर्कर स्पेसलिस्ट जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट और हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए वहीं भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी 2 विकेट झटके। भारतीय टीम के गेंदबाजों का साथ भारतीय फील्डरों ने बखूबी निभाया और कई रन बचाए और रन आउट किए। जिसके बदौलत टीम इंडिया के गेंदबाजों ने श्रीलंका टीम को केवल 138 रनों पर ऑल आउट कर दिया। भारत बनाम श्रीलंका मैच का फुल स्कोरकार्ड जानने के लिए क्लिक करें…

भारतीय बल्लेबाजी – श्रीलंका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए। शुरुआत में श्रीलंका ने शिखर धवन को जल्दी पवेलियन की राह दिखा दिया था उसके बाद चोटिल रोहित शर्मा ने थोड़ा संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन टीम के लिए ज्यादा रन नहीं बना पाए और सिर्फ 15 रन ही बना सके। उसके बाद विराट और सुरेश रैना ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी की कमान संभाली और टीम के लिए रन बनाए। विराट ने नाबाद 56 रन बनाए तो रैना ने 25 रन 26 गेंदों बनाए। रैना के जाने के बाद युवराज सिंह ने टीम इंडिया के जीत को सुनिश्चित कर दिया उन्होंने महज 18 गेदों का सामना करते हुए 35 रन बना डालें। ये भी पढ़ें: बतौर कप्तान धोनी ने अपने नाम किया ये बेहतरीन रिकॉर्ड

रैना और विराट की साझेदारी- रैना और विराट ने रोहित और शिखर के चले जाने के बाद टीम इंडिया के लिए संभलकर खेलते हुए 54 रनों की साझेदारी की। विराट ने अपना व्यक्तिगत 56 रन बनाए तो रैना ने 25 रन बनाया। और टीम को जीत की ओर ले गए। रैना के आउट होने के बाद युवी के साथ मिलकर विराट ने रही कसर पूरी कर दी और टीम को जीत दिलाते हुए एशिया कप के फाइनल में पहुंचा दिया। युवी और विराट के बीच 24 गेंदों में 35 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। विराट को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

युवराज की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी – युवी ने पिछले मैच में जुझारू पारी खेली थी जिसके बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर जीत दर्ज की थी। लेकिन युवी को कम रन बनाने का मलाल था जो कि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ताबड़तोड़ 35 रन सिर्फ 18 गेंदों पर बना के पूरी कर ली। युवी ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। युवी ने मैच में 3 चौके व 3 छक्के भी लगाए।

TRENDING NOW

टॉस जीतना – टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर टॉस जीत कर सही फैसला लिया और श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। धोनी का ये फैसला भी पिछली बार की तरह सही साबित हुआ और टीम इंडिया ने ये मैच जीतते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली।