×

धोनी की जीवा ने की IPL फाइनल से पहले 'शेर' की सवारी

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर आज तय होगा ट्रॉफी की विजेता। चेन्नई की टीम ने अब तक इस सीजन में तीनों बार हैदराबाद को हराया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Published: May 27, 2018, 06:38 PM (IST)
Edited: May 27, 2018, 06:46 PM (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का फाइनल मुकाबला अब से कुछ देर बाद खेला जाना है। चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर आज तय होगा ट्रॉफी की विजेता। चेन्नई की टीम ने अब तक इस सीजन में तीनों बार हैदराबाद को हराया है। उसके नाम दो खिताब है जबकि हैदराबाद ने एक बार ट्रॉफी जीती है।

इस फाइनल मैच से पहले चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की लाडली का एक वीडियो टीम के ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में जीवा अपने ही अंदाज में मस्ती कर हुई नजर आ रही हैं।

इस वीडियो में जीवा शेर की सवारी करती हुई नजर आ रही हैं। वैसे आपको बता दें कि यह यह शेर असली नहीं बल्कि उनका टॉय था। जीवा शेर पर बैठकर उसको गाड़ी की तरह से भगाने की कोशिश करती है और संतुलन खोकर गिर भी जाती हैं।

CSK ने अपने ट्विटर पेज पर इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा- कुछ इस तरह से आज की रात जीवा कर रही हैं शेरों (चेन्नई टीम) का समर्थन ।