जब बिली बाउडन ने क्रिकेट के मैदान पर दिखाए रेड और यलो कार्ड
बिली बाउडन मैदान पर अपनी अंपायरिंग स्टाइल और मजाकिया अंदाज के लिये मशहूर हैं

बिली बाउडन क्रिकेट के मैदान पर अपनी अलग स्टाइल औऱ मजाकिया अंदाज के लिये जाने जाते हैं© Getty Images

अंपायर बिली बाउडन ने पहले अंतराष्ट्रीय टी-20 मैच में मैक्ग्रा को रेड कार्ड दिखाया था

शेन वार्न बिली बाउडन द्वारा यलो कार्ड दिखाए जाने का मतलब समझ नहीं पाए थे © Getty Images
