चेतेश्वर पुजारा ने एक घंटे 10 मिनट बल्लेबाजी कर बनाया 1 रन
सर्रे की तरफ खिलाफ खेलने पुजारा ने एक और धीमी पारी खेली। एक घंटे से ज्यादा बल्लेबाजी करने के बाद उन्होंने अपना खाता खोला।
भारतीय टेस्ट टीम के मिलिड ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस समय इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में यॉर्कशायर की तरफ से खेल रहे है। सर्रे के खिलाफ खेलते हुए पुजारा ने एक और धीमी पारी खेली। एक घंटे से ज्यादा बल्लेबाजी करने के बाद उन्होंने अपना खाता खोला।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/arjun-tendulkar-practise-with-indian-team-coach-ravi-shastri-gave-tips-to-young-pacer-722420″][/link-to-post]
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले चेतेश्वर पुजारा काउंटी क्रिकेट में बल्लेबाजी को मजबूत कर रहे हैं। यॉर्कशायर टीम की तरफ से खेलते हुए इस सीजन में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। पुजारा ने अब तक खेले गए पांच मुकाबले में 13.20 की औसत से सिर्फ 132 रन ही बनाए हैं।
147 मिनट खेलकर बनाए सिर्फ 23 रन
सोमवार को सर्रे का खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे पुजारा ने पहला रन बनाने के लिए एक घंटे 10 मिनट से ज्यादा का वक्त लिया। इस दौरान उन्होंने कुल 41 डॉट बॉल खेली। अपनी पारी की 42वीं गेंद पर पुजारा ने रियान पटेल की पहली गेंद पर चौका लगाकर खाता खोला। इस दौरान उन्होंने 70 से 73 मिनट के आसपास मैदान पर वक्त बिताया। इस पारी में पुजारा ने 111 गेंद का सामना कर महज 23 रन बनाए। 147 मिनट यानी दो घंटे 27 मिनट खेलने के बाद उन्होंने तीन चौके लगाए।
जोहान्सबर्ग टेस्ट में 54वीं गेंद पर खोला था खाता
इससे पहले पुजारा ने इसी साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए जोहान्सबर्ग टेस्ट में बिना रन बनाए 53 गेंद का सामना किया था। 54वीं गेंद पर उन्होंने अपनी पारी का पहला रन बनाया था। इस पारी में भारतीय टीम 187 रन पर ऑल आउट हो गई थी और पुजारा ने 179 गेंद खेलकर 50 रन बनाए थे। भारत ने यह टेस्ट 63 रन से जीता था।