रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक से बल्ला मांग कर खेली थी सबसे बड़ी पारी
दिनेश ने ब्रेकफास्ट विद चैम्पियन शो पर बताया कि कैसे रोहित ने उनसे बल्ला मांग कर खेली थी अपनी पहली सबसे बड़ी पारी।
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा की सफलता के पीछे का राज बताया है। दिनेश ने ‘ब्रेकफास्ट विद चैम्पियन’ शो पर बताया कि कैसे रोहित ने उनसे बल्ला मांगकर खेली थी अपनी पहली सबसे बड़ी पारी। इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में तीन दोहरा शतक बनाया है। रोहित टी-20 में भी दो बार शतक बना चुके हैं और तीसरा शतक बनाते-बनाते रह गए।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/team-indias-eyes-on-six-consecutive-t-20i-trophy-724358″][/link-to-post]
दिनेश कार्तिक ने बताया कि रोहित शर्मा उनके सबसे करीबी दोस्त हैं और उनका बल्ला मांग कर ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक बनाया था।
कार्तिक के बल्ले से रोहित ने बनाया पहला अर्धशतक
‘ब्रेकफास्ट विद चैम्पियन’ में बात करने के दौरान कार्तिक ने बताया कि रोहित ने उनका बल्ला देखा और कहा मुझे दे दो। कार्तिक ने बिना सोचे वह रोहित को दे दिया। कमाल की बात यह रही की यह बल्ला उनके लिए लकी साबित हुई और उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाया।
रोहित के पास नहीं था बल्ला
रोहित ने बताया कि जब उन्होंने कार्तिक से बल्ला मांगा तब उनके पास खेलने के लिए बल्ला ही नहीं था। कार्तिक के बल्ले से रोहित शर्मा ने अगले सात-आठ महीने तक काम चलाया था।
कार्तिक के बल्ले से उन्मुक्त ने जमाया शतक
कार्तिक ने बातों-बातों में बताया कि रोहित अकेले नहीं बल्कि भारत को अंडर19 विश्व कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद भी उनसे बल्ला मांग कर ले गए थे। कमाल की बात यह रही कि फाइनल में कार्तिक के बल्ले से ही उन्होंने शतक बनाया था।