इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना ही दिए थे 500 रन, ऐसे चूक गई

इंग्लैंड की टीम वनडे इतिहास में पहली बार 500 रन के स्कोर तक पहुंचती नजर आ रही थी लेकिन जरा सी चूक की वजह से वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाई।

By Viplove Kumar Last Updated on - June 20, 2018 5:10 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। 481 रन किसी भी पुरुष टीम द्वारा वनडे में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इंग्लैंड की टीम वनडे इतिहास में पहली बार 500 रन के स्कोर तक पहुंचती नजर आ रही थी लेकिन जरा सी चूक की वजह से वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाई।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/england-clinch-their-biggest-odi-win-against-australia-by-242-runs-721253″][/link-to-post]

Powered By 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने अविश्वसनीय खेल दिखाते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 481 रन का स्कोर खड़ा किया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम 37 ओवर्स में 239 रनों पर ढेर हो गई और मुकाबला 242 रन से गंवाने के साथ ही सीरीज भी हार गई।

500 रन का स्कोर लग रहा था करीब

इंग्लैंड की टीम ने मंगलवार को वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे पहले 500 रन का आंकड़ा छूने वाली पहली टीम बनने का मौका गंवा दिया। जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो और एलेक्स हेल्स के तूफानी पारी के दम पर टीम ने 43 ओवर में 400 रन का स्कोर बनाया। अगले 3 ओवर में 450 तक पहुंच गए। अगले चार ओवर में टीम सिर्फ 31 रन ही और जोड़ पाई और स्कोर 481 रन पर थम गया।

वनडे में सबसे पहला 500 रन बनाने से चूके

46 ओवर तक इंग्लैंड की तूफानी रफ्तार से रन बटोर रही थी। टीम का स्‍कोर 3 विकेट पर 450 था और 4 ओवर का खेल बचा था। हेल्‍स 143 रन जबकि मॉर्गन 66 रन बनाकर क्र‍ीज पर थे। आखिरी के 4 ओवर में इंग्‍लैंड को तीन झटके लगे और बल्लेबाज एक भी चौका नहीं लगा पाए। 47वें ओवर में 8 रन, 48 वें में 3 रन, 49वें में 13 रन और आखिरी ओवर में टीम सिर्फ 7 रन ही जुटा पाई।

कप्तान मॉर्गन ने कहा चूक गए मौका

मोर्गन ने मैच के बाद कहा , ‘‘ मुझे लगता है कि हम (500 रन के) बेहद करीब हैं। हम आज जिस स्थिति में थे जब छह ओवर होने बाकी थे। हमने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच के बाद निश्चित तौर पर हमारा आत्मविश्वास बढ़ा। हम अब 500 रन पर निगाह रख सकते हैं। ’’