वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज
पिछले 19 सालों से सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले का रिकॉर्ड सकलेन मुश्ताक के नाम था लेकिन ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में ये रिकॉर्ड टूट गया

वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 100 रन बनाने वाले बल्लेबाज का जिक्र होते ही आपके दिमाग में तुरंत ए.बी डीबिलियर्स का चेहरा आ जाएगा, लेकिन अगर आपसे पूछा जाए कि वनडे में सबसे तेज 100 विकेट किसने लिए तो इसका जवाब देने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। इसमें आपकी कोई गलती नहीं हैं क्योंकि की वर्तमान समय में क्रिकेट में बल्लेबाज ही ज्यादा नाम कमा रहे हैं। लेकिन गेंदबाजी के ऐसे बहुत से रिकॉर्ड है जो फैंस को शायद ना पता हो। आइए जानते है कि ऐसे गेंदबाजों के बारे में जिन्होने सबसे तेजी से 100 विकेट लिये।
7. मोर्ने मोर्कल(साउथ अफ्रीका): 59 मैच

साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल सबसे तेज सौ विकेट लेने वालों की सूची में सातवें नंबर पर हैं। मोर्कल ने स्टेन के साथ जोड़ी बनाकर विरोधी टीमों के बल्लेबाजों को निशाना बनाया। मोर्कल ने इरफान और वकार के बराबर ही 59 मैचों में 100 विकेट चटकाए, लेकिन उन्होने ये रिकॉर्ड वकार और इरफान के बाद बनाया इस वजह से उनको छठें नंबर पर रखा गया है।
6. इरफान पठान(भारत): 59 मैच

इरफान पठान के करियर का शुरूआती दौर शानदार था, जब वो एक विशुद्ध तेज गेंदबाज के तौर पर खेले। पठान के पास गेंद को 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकने के अलावा गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग कराने की कला भी थी। पेस के साथ स्विंग का समावेश इतना घातक था कि उस समय बल्लेबाज पठान को खेलने में असहाय थे। पठान इस लिस्ट में और ऊपर होते अगर ग्रेग चैपल और इंडियन क्रिकेट उनको ऑलराउंडर की भूमिका में ना उतारता। फिर भी उन्होने 100 विकेट का आंकड़ा 59 मैचों में पा लिया था जो कि कई महान गेंदबाजों से बेहतर है।
5. वकार युनुस(पाकिस्तान): 59 मैच

क्रिकेट को ‘रिवर्स स्विंगिंग यार्कर’ के रूप में एक अचूक गेंद देने वाले वकार युनुस इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। रिवर्स स्विंग का इस बादशाह ने अपनी पैरों को कुचलने वाली खतरनाक रिवर्स स्विंगिंग यार्कर के दम पर बल्लेबाजों को खूब छकाया। वकार को विश्व क्रिकेट का सबसे महान ‘डेथ ओवर गेंदबाज’ माना जाता है। वकार ने भी 100 विकेट तक पहुंचने में 59 मैचों का सहारा लिया। लेकिन उन्होने ये रिकॉर्ड इरफान पठान से पहले बनाया इस वजह से वकार को पांचवां नंबर दिया गया है।
4. ब्रेट ली(ऑस्ट्रेलिया): 55 मैच

ब्रेट ली ने अपनी इस स्पीड को सटीक लाइन और लेंथ का सहारा देकर अपने आप को बल्लेबाज को आतंकित करने वाले गेंदबाजों की श्रेणी में पहुंचा दिया। ली के पास 150 किमी की गति, अचूक यार्कर, गति परिवर्तन सब कुछ था जिनके दम पर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई मैच अकेले जिताए। ली ने 100 विकेट का आंकड़ा सिर्फ 55 मैचों में पा लिया जिसकी वजह से ब्रेट ली इस सूची में चौथे पायदान पर हैं।
3. शेन बांड(न्यूजीलैंड): 54 मैच

शेन बांड के बारे में कहा जाता है कि अगर चोटों की वजह से उनका करियर समय से पहले खत्म नहीं होता तो शायद वो आज के दौर के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज होते। न्यूजीलैंड की इस पेस सनसनी ने अपने वनडे क्रिकेट का आगाज शानदार अंदाज में किया अपने पहले ही मैच में बांड ने मार्क वॉ, पोंटिंग और बेवन को आउट किया। बांड ने विश्व कप 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 रन पर 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। 100 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने में बांड ने सिर्फ 54 मैचों का सहारा लिया जिसकी वजह से बांड इस सूची में नंबर तीन पर हैं।
2. सकलेन मुश्ताक(पाकिस्तान): 53 मैच

100 विकेटों की इस लिस्ट में सभी तेज गेंदबाजों के बीच दूसरे नंबर पर एक स्पिनर को देखकर आपको आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वालों की लिस्ट में सकलेन मुश्ताक नंबर दो पर हैं। उन्होने 53 मैचों में 100 विकेट के आंकड़ें को पा लिया था। सकलेन ने अपने समय में एक नई गेंद ईजाद की थी जिसको दुनिया आज ‘दूसरा’ के नाम से जानती है।
1. मिशेल स्टार्क( ऑस्ट्रेलिया): 52 मैच

मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ युवा तेज गेंदबाज की बात की जाए तो मिशेल स्टार्क का नाम सबसे पहले आता है। स्टार्क ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आने के साथ ही बल्लेबाजों को आतंकित करना शुरू कर दिया। 150 किमी की रफ्तार, सटीक यार्कर और गेंद को स्विंग कराने की कला स्टार्क को मारक बना देती है। अपनी इन्ही विशेषताओं की बदौलत स्टार्क वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में धनंजय सिल्वा को आउट करते ही स्टार्क ने अपने 52वें वनडे मैच 100 विकेट पूरा कर 19 साल पुराना रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।