'हमारे लिए सभी टीमें एक जैसी, अफगानिस्तान हो या इंग्लैंड'

संजय सोमवार शाम मीडिया के सवालों का जवाब देने आए थे। भारतीय टीम के लिए कल का मैच अहम बताते हुए कहा कि हर एक मैच उनको लिए एक जैसा होता है।

By Viplove Kumar Last Updated on - July 16, 2018 11:35 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम वनडे सीरीज के आखिरी मुकबले में इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को लीड्स के मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया के सहायक कोच संजय बांगड ने मीडिया से बात करते हुए इस मैच को महत्वपूर्ण बताया। संजय सोमवार शाम मीडिया के सवालों का जवाब देने आए थे। भारतीय टीम के लिए कल का मैच अहम बताते हुए कहा कि हर एक मैच उनको लिए एक जैसा होता है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/inconsistent-middle-order-worrying-sign-for-india-726824″][/link-to-post]

Powered By 

कल के अहम मुकाबले पर सवाल के जवाब में कहा, हमारे लिए हर एक टीम के साथ खेला गया मैच उतना ही अहम होता है। हम अफगानिस्तान के साथ खेले गए मैच को उतनी ही अहमियत देते हैं जितनी की इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले को।

उन्होंने कहा, हमने पिछले सालों में बहुत क्रिकेट खेला है। हमने अच्छे नजीते दिए हैं, अब टीम इसकी आदी हो चुकी है। एक मैच खराब जाता है तो टीम उससे उबरना जानती है।

भुवनेश्वर – बुमराह की कमी खल रही

उन्होंने गेंदबाजी आक्रमण पर बात करते हुए कहा, हमारे दो बेहतरीन गेंदबाज टीम में नहीं हैं उनकी कमी खल रही है। यह समय टीम के लिए बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का भी अच्छा मौका है। विश्व कप में अब काफी कम समय बच गया है तो उससे पहले तैयारी के लिहाज से हमारे लिए अच्छा भी है।

भारतीय टीम ने वनडे सीरीज का पहला मैच 8 विकेट से जीता था जबकि दूसरे मैच में मेजबान से 86 रन की हार मिली। सीरीज का अखिरी और निर्णायक मुकाबला मंगलवार को लीड्स में खेला जाना है।