जानिए आईपीएल की नई टीम गुजरात लॉयंस के बारे में

सुरेश रैना टीम के कप्तान नियुक्त, ब्रैड हॉज को कोच चुना गया

By Jay Jaiswal Last Updated on - February 3, 2016 11:32 AM IST
आईपीएल-9 में राजकोट की टीम 'गुजरात लॉयंस' के नाम से खेलेगी
आईपीएल-9 में राजकोट की टीम ‘गुजरात लॉयंस’ के नाम से खेलेगी

आईपीएल-9 में राजकोट की टीम ‘गुजरात लॉयंस’ के नाम से खेलेगी। 2 फवरी को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के मालिक केशव बंसल ने राजकोट के आधिकारिक नाम गुजरात लॉयंस की घोषणा की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस टीम के मालिक केशव बंसल के अलावा भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना भी शामिल थे। इस मौके पर गुजरात लॉयंस टीम का लोगो भी प्रदर्शित किया गया। इसमें पीले और लाल रंग का गरजता शेर है जो स्वाभिमान, ऊर्जा और समृद्धि का प्रतीक है। टीम के नाम गुजरात लॉयंस के बारे में बताते हुए टीम के मालिक केशव बंसल ने कहा कि गुजरात राज्य का क्रिकेट इतिहास शानदार रहा है, यहां के लोगों में क्रिकेट के लिए जो जूनून है उसकी कोई मिसाल नहीं हैं। हम ने टीम को गुजरात लॉयंस का नाम दिया है ताकि इसमें गुजरात का उत्साह जगा सकें और टीम भावना कायम रख सकें। आइए आपको आईपीएल की नई टीम गुजरात लॉयंस के बारे में बताते हैं। ALSO READ: ब्रैड हॉज होंगे राजकोट टीम के हेड कोच

कप्तानः
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना को गुजरात लॉयंस का कप्तान नियुक्त किया गया है। सुरेश रैना पिछले 8 आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलते आए हैं लेकिन इस सीजन में वो गुजरात लॉयंस के मुख्य बल्लेबाज होने के साथ-साथ टीम कप्तानी भी करेंगे। रैना आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में एक हैं, उनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है। रैना ने 132 आईपीएल मुकाबलों में 34.25 की औसत से 3699 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से आईपीएल में 1 शतक और 25 अर्धशतक निकले हैं।

Powered By 

कोचः
गुजरात लॉयंस ने कोच के तौर पर टी20 क्रिकेट में सबसे पहले 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज ब्रैड हॉज की नियुक्ति की है। हॉज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के नियमित सदस्य के तौर पर खेल चुके हैं। हॉज ने आईपीएल में 66 मैचों में 33 की औसत से 1400 रन बना चुके हैं। हॉज को टी20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी माना जाता है। ऐसे में टीम के कोच के तौर पर हॉज को चुनना बिल्कुल सही फैसला है। ALSO READ: किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर नियुक्त किए गए सहवाग

टीमः
गुजरात लॉयंस की टीम के पास अभी 5 खिलाड़ीय है। टीम में विस्फोटक बल्लेबाजों और ऑलराउंडर्स की भरमार है। विस्फोटक बल्लेबाजों में रैना और न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम है तो ऑलराउंड के तौर पर भारत के रविन्द्र जडेजा, वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉकनर हैं। इन पांच खिलाड़ियों के अलावा टीम मैनेजमेंट टीम में अच्छे खिलाड़ियों के चयन को लेकर प्रतिबद्ध है।

टीम मालिकः
इंटेक्स टेक्नोलॉजी लिमिटेड के डायरेक्टर केशव बंसल गुजराज लॉयंस टीम के मालिक है। केशव बंसल किसी भी आईपीएल टीम के मालिकों में सबसे युवा हैं। केशव को ये भरोसा हैं कि उनकी टीम गुजरात लॉयंस अपने नाम के अनुसार ही क्रिकेट खेलेगी और आईपीएल में राज करेगी।