हिंदी दिवस स्पेशल: विदेशी क्रिकेट खिलाड़ियों की हिंदी पाठशाला
कई विदेशी खिलाड़ी शानदार हिंदी बोलते हैं तो कुछ बेहतरीन अंदाज में हिंदी गाने भी गाते हैं लेकिन जिनको हिंदी नहीं आती उनसे भारतीय खिलाड़ी मजा भी खूब लेते हैं

हिंदी भाषा की लोकप्रियता भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के हर कोने में बढ़ती जा रही है। अगर बात करें क्रिकेट की दुनिया की तो ना सिर्फ भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाड़ी हिंदी बोलते और समझते हैं, बल्कि बहुत से विदेशी खिलाड़ी भी हिंदी बोलते हैं। ये खिलाड़ी सिर्फ हिंदी बोलते ही नहीं, बल्कि फर्राटेदार अंदाज में हिंदी गाने भी गाते हैं और हिंदी भाषा का पूरा लुत्फ उठाते हैं। अगर यकीन नहीं आता तो एबी डीविलियर्स या ब्रेट ली को गाते हुए देख लीजिए आपको यकीन हो जाएगा। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो तो बॉलीवुड में अपना सिंगिंग डेब्यू करने वाले हैं। हिंदी दिवस के इस अवसर पर हिंदी क्रिकेटकंट्री आपको बता रहा है विदेशी क्रिकेटरों और उनके हिंदी कनेक्शन के बारे में।
1. एबी डीविलियर्स का ‘ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे’ स्टाइल:
क्रिकेट की दुनिया में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों को आतंकित करने वाले एबी डीविलियर्स को हिंदी भाषा से बेहद लगाव है। वो अक्सर साथी खिलाड़ियों से हिंदी के शब्द सीखते नजर आते हैं। अब तो उनकी हिंदी इतनी शानदार हो गई है कि वो बॉलीवुड गाने भी बेहद सुरीले अंदाज में गा लेते हैं। सिद्धार्ध माल्या के साथ एक इंटरव्यू के दौरान जब सिद्धार्शन ने डीविलियर्स से 5 हिंदी शब्द बोलने को कहा तो उन्होंने बताया कि उन्हें 5 से ज्यादा हिंदी के शब्दों की जानकारी है। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘शोले’ का गाना ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ गाकर सुनाया। डीविलियर्स ने इस गाने के सभी शब्दों का उच्चारण बिल्कुल सही तरीके से किया। डीविलियर्स के इस हिंदी सिंगिंग टैलेंट को आप खुद देख लीजिए। [Also Read: विराट कोहली टीम में सबसे बड़े कंजूस: युवराज सिंह]
2. ब्रेट ली का मजेदार अंदाज:
ब्रेट ली उन चुनिंदा लोगों में शामिल हैं जिन्हें आशा भोसले के साथ गाने का अवसर प्राप्त हुए। ब्रेट ली को भारतीय परिवेश और हिंदी भाषा बहुत पसंद है। ब्रेट ली ना सिर्फ आशा भोसले के साथ गाना गा चुके हैं बल्कि वो हिंदी फिल्म भी में काम कर चुके हैं। हाल ही में जब वो अपनी फिल्म ‘अनइंडियन’ को प्रमोट करने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर पहुंचे तो वहां उन्होंने बॉलीवुड गाने के बोल को अंग्रेजी में ट्रांसलेट कर बताया। इससे पता चलता है कि उन्हें हिंदी के शब्दों की अच्छी जानकारी है, तभी तो वो उन शब्दों को अंग्रेजी में ट्रांसलेट कर पाए। [Also Read: छक्के लगाकर ही शतक पूरा करते हैं ये दोनों भाई]
3. दिल्ली डेयर डेविल्स के विदेशी खिलाड़ियों की हिंदी क्लास:
अगर आप क्रिकेट खिलाड़ी हैं और आप भारत में खेलने आ रहे हैं, तो आपको हिंदी की जानकारी जरूर होनी चाहिए। अगर आपको हिंदी नहीं आती तो आपका हाल भी दिल्ली डेयरडेविल्स के विदेशी खिलाड़ियों की तरह ही होगा। इरफान पठान ने दिल्ली डेयरडेविल्स के विदेशी खिलाड़ियों से मस्ती करते हुए कुछ ऐसे वाक्य बोलने को कहे जिनका मतलब पता होता तो शायद वो कभी ना बोलते। हालांकि श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने इरफान पठान की चालाकी को पकड़ लिया और उनके कहे वाक्य को नहीं दोहराया। [Also Read: कप्तान के भरोसे के बगैर अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं चेतेश्वर पुजारा]
4. क्विंटन डीकॉक और सैम बिलिंग की दिल्ली वाली हिंदी:
हिंदी का अपना ही मजा है लेकिन अगर आप दिल्ली में हैं तो यहां आपको बिल्कुल अलग तरह की हिंदी सुनने को मिलेगी। अब जरा सोचिये साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक और इंग्लैंड के सैम बिलिंग की स्थिति क्या रही होगी जब ऋृषभ पंत उनको दिल्ली वाली हिंदी सिखाने में जुट गए। बड़ी मुश्किल से दोनों विदेशी खिलाड़ियों ने पंत से क्लास पूरी की, लेकिन दोनों खिलाड़ियों को मजा बहुत आया।