न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, पहला सेमीफाइनल(प्रिव्यू): दोनों टीमों के सामने सिर्फ एक रास्ता 'जीत'
न्यूजीलैंड इस टू्र्नामेंट में एक मात्र ऐसी टीम है जिसने अबतक कोई मैच नहीं गंवाया है।

आज टी20 विश्व कप 2016 का पहला सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दिल्ली के प्रसिद्ध फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा और इस दौरान न्यूजीलैंड के गेंदबाजों और इंग्लैंड की शक्तिशाली बैटिंग लाइन अप पर सभी की नजरें होंगी। दोनों ही टीमों ने अपने बेहतरीन के खेल के सहारे अब तक टूर्नामेंट में झंडे गाड़े हैं और अब समय आ चुका है कि यहां अपने पराक्रम को दिखाते हुए कोई एक टीम फाइनल में प्रवेश करे। इस टूर्नामेंट में अब तक न्यूजीलैंड के गैर- अनुभवी स्पिन आक्रमण ने गजब का प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से सभी को अपना मुरीद बनाया है। लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अभी तक प्रदर्शन मिला जुला किया है जिससे कि दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेला जाने वाला मैच उनके बल्लेबाजों के लिए अच्छा प्रदर्शन करनी की चुनौती ला सकता है। फुल स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, पहला सेमीफाइनल मैच
दरअसल जितने मैदानों पर अब तक न्यूजीलैंड ने मैच खेले हैं वे बल्लेबाजी के ज्यादा अनुकूल नहीं थे, लेकिन फिरोजशाह कोटला का विकेट बैटिंग के लिए ज्यादा बढ़िया माना जा रहा है। ऐसे में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को एक बेहतरीन प्रदर्शन की जरूरत होगी। ऐसे में हो सकता है कि न्यूजीलैंड के कप्तान अपने तीन स्पिनर की खिलाने वाली योजना में भी बदलाव करें। ऐसे में उनकी टीम में बोल्ट या साऊदी के शामिल होने की उम्मीदें हैं। टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अब तक कोई मैच नहीं हारा है। यह बताता है कि वह किस तरह से अपनी योजनाओं के क्रिन्यावयन में सफल हुए हैं। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड ने पिछले तीन मैचों में लगातार जीत दर्ज की है जिनमें उन्होंने शीर्ष स्तर का प्रदर्शन किया था और यही कारण है कि उनके हौंसले बुलंद हैं।
लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यह प्रारूप बेहद अलग – थलग है और हर नए दिन मैच में क्या होगा इसकी संभानाएं व्यक्त करना कतई आसान नहीं है। इंग्लैंड के पास एक बेहद मजबूत बल्लेबाजी क्रम है जो रनों का अंबार लगाने में सक्षम है। लेकिन क्या वे न्यूजीलैंड की स्पिन गेंदबाजी जो अब तक टूर्नामेंट में घातक साबित हुई है को जवाब दे पाएंगे? यह सवाल बताता है कि यह मैच कितना दिलचस्प होने वाला है। दूसरी पारी में मैदान में ओस गिरने की आशंकाए हैं जिससे कि स्पिनरों को घाटा हो सकता है क्योंकि उन्हें गेंद को पकड़ने में दिक्कत हो सकती है ऐसे में स्पिनरों की भूमिका पहली पारी में महत्वपूर्ण हो सकती है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन(कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, कोरी एंडरसन, रॉस टेलर, ग्रांट इलियट, ल्यूक रोंची(विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, नाथन मैकुलम, मिशेल मकक्लेनघन, ईश सोढ़ी, एडम मिलने, हेनरी निकोल्स , टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।
इंग्लैंड: एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, जो रूट, इयोन मोर्गन(कप्तान), जोस बटलर(विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस जॉर्डन, डेविड विले, आदिल रशीद, लियाम प्लंकेट, जेम्स विन्स, रीस टॉपले, लियाम डॉसन, सैम बिलिंग्स।