विश्व कप के पहले ही मैच में चहल ने बनाया बड़ा कीर्तिमान
टीम इंडिया मैच में साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए 228 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है।
इंग्लैंड में 12वें क्रिकेट वर्ल्ड कप के आयोजन से पहले दिग्गजों का कहना था कि वहां की सपाट पिचों पर स्पिन गेंदबाज अहम भूमिका निभा सकते हैं। भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इसे सही साबित करने की कोशिश की है।
पढ़ें: धोनी ने ब्रैंडन मैक्कुलम को पीछे छोड़ हासिल की ये उपलब्धि
चहल इस समय अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू वर्ल्ड कप मे ही 4 विकेट झटककर खुद को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और पूर्व हमवतन देबाशीष मोहंती के विशिष्ट क्लब में शामिल कर लिया है।
28 साल के चहल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में 51 रन खर्च कर कुल चार विकेट अपने नाम किए। उन्होंने अफ्रीकी मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। चहल वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में सबसे सफल स्पैल फेंकने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज़ बन गए हैं।
पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका ने नहीं दी थी विश्व कप टीम में जगह, मॉरिस ने बचाई लाज
उन्होंने रासी वान डेर डुसेन, कप्तान फाफ डु प्लेसिस, डेविड मिलर और एंडिले फेहलुकवायो के विकेट चटकाए। इससे पहले तेज गेंदबाज शमी ने पिछले वर्ल्ड कप (2015) में पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में 35 रन देकर 4 विकेट लिए थे जो किसी भारतीय गेंदबाज का डेब्यू वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व तेज गेंदबाज मोहंती हैं जिन्होंने 1999 के वर्ल्ड कप में केन्या के खिलाफ ब्रिस्टल में 56 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।
कुंबले के बाद पहले भारतीय लेग स्पिनर बने
दिग्गज अनिल कुंबले के बाद वर्ल्ड कप में 4 विकेट लेने वाले चहल पहले भारतीय लेग स्पिनर हैं। कुंबले ने 2003 के वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ 31 रन देकर चार विकेट लिए थे।