चीते की फुर्ती से किया रैना ने रॉस टेलर का शिकार, झूम उठे दर्शक (देखे वीडियो)
रैना ने बढियां गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर में केवल 16 रन दिए और 1 विकेट भी हासिल किया।

क्रिकेट के महाकुम्भ कहे जाने वाले टी20 विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है जिसमें सभी टीमें अपना बेहतरीन कर रही है ताकि वो फाइनल में पहुंच कर विश्व कप अपने नाम कर सके। अपनी टीम को मैच जीताने के लिए सभी खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। चाहे वो बल्लेबाज हो या गेंदबाज और या फिर ऑल राउंडर। सभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। टी20 विश्व कप में मंगलवार 15 मार्च को भारत का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। टीम इंडिया अपना पहला मैच जीतने में कामयाब नही हो सकी लेकिन उसके गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और उनका साथ टीम के फील्डरों ने भी बखूबी निभाया। ये भी पढ़ें: आईपीएल ट्रॉफी टूर की शुरुआत 19 मार्च से
वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया जिसके कारण भारत को 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मैच में कुछ ऐसे भी पल आये जिसके कारण लोगों के दिलों की धडकने बढ़ गयी। जी हां हम आपको ऐसे ही एक पल के बारे में बता रहे है जब भारतीय मध्य क्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपने गेंदबाजी के दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े रॉस टेलर को रन आउट कर दिया। ये भी पढ़ें: टी20 विश्व कप, भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच में ये रहे टीम इंडिया के हार के पांच बड़े कारण
न्यूजीलैंड के खिलाफ रैना 12 वें ओवर की गेंदबाजी कर रहे थे। रैना की गेंद पर कोरी एंडरसन ने सीधे शॉट खेला जिसे रैना ने चीते की फुर्ती के साथ फील्डिंग करते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े रॉस टेलर को अपने क्रीज पर लौटने नही दिया और रन आउट कर दिया।
रैना ने चीते की फुर्ती के साथ कूद कर गेंद को पकड़ते हुए सीधे गेंद स्टंप पर मार दी जिसके बाद टीम इंडिया ने जोरदार अपील किया। ये बेहद नजदीकी मामला था इसलिए मैदानी अम्पायर ने तीसरे अम्पायर की मदद मांगी और तीसरे अम्पायर ने कई बार रीप्ले देखते हुए सही फैसला दिया और रॉस टेलर को रन आउट करार दिया। रॉस टेलर के आउट होते ही टीम इंडिया में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। रैना ने ये साबित कर दिया कि वो एक बेहतरीन फील्डर भी है हालांकि सुरेश रैना न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने बल्ले से कोई बड़ा रन नहीं बना सके। लेकिन रैना ने बढियां गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर में केवल 16 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया।