इंग्लैंड की मुश्किल चुनौती के लिए तैयार टीम इंडिया

इंग्लैंड ने पिछले कुछ समय में बेहतरीन खेल दिखाया है लिहाजा विराट कोहली की टीम के लिए मुश्किलों भरा रहेगा।

By Viplove Kumar Last Updated on - July 2, 2018 7:28 PM IST

खेल के छोटे प्रारूपों में पिछले कुछ समय में दबदबा बनाने वाली भारतीय टीम पहले टी 20 मैच में साथ इंग्लैंड दौरे की कड़ी चुनौती की शुरुआत करेगी। इंग्लैंड ने पिछले कुछ समय में बेहतरीन खेल दिखाया है लिहाजा विराट कोहली की टीम के लिए मुश्किलों भरा रहेगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/indian-cricket-teams-likely-xi-for-england-t20i-723647″][/link-to-post]

Powered By 

भारत ने अपने पिछले 20 में से 15 टी 20 में जीत दर्ज की है। इसमें श्रीलंका में निदाहस ट्रॉफी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर सीरीज जीतना भी शामिल है। इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले सीमित ओवरों में आस्ट्रेलिया को 6-0 से शिकस्त दी और इस दौरान बटलर, जेसन राय, जोनी बेयरस्टा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

भारतीय टीम के लिए आयरलैंड दौरा अभ्यास मैचों से अधिक कुछ नहीं था और कोहली को छोड़कर क्रम के सभी बल्लेबाज रन बनाने में सफल रहे। कलाई के स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने प्रभावी गेंदबाजी की। जसप्रीत बुमराह की अंगूठे की चोट हालांकि टीम के लिए चिंता का सबब है क्योंकि वह डेथ ओवरों की गेंदबाजी में अहम भूमिका निभा रहे थे। उमेश यादव को बुमराह का संभावित विकल्प माना जा रहा है।

टीम में हार्दिक पंड्या एकमात्र आलराउंडर है और ऐसे में उनके भाई कृणाल और चाहर को अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। मध्यक्रम में कोहली के अधिक बदलाव करने की उम्मीद नहीं है। कोहली, सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी मध्यक्रम की रीढ़ हैं जबकि मनीष पांडे की नजरें चौथे बल्लेबाज के स्थान पर टिकी हैं।

टीम इस प्रकार है :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन , रोहित शर्मा , लोकेश राहुल , सुरेश रैना , मनीष पांडे , महेंद्र सिंह धोनी , दिनेश कार्तिक , युजवेंद्र चहल , कुलदीप यादव , कृणाल पंड्या , भुवनेश्वर कुमार , दीपक चाहर , हार्दिक पंड्या , सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव।

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली , जोनी बेयरस्टा , जैक बाल , जोस बटलर , सैम कुरेन , एलेक्स हेल्स , क्रिस जोर्डन , लियाम प्लंकेट , आदिल राशिद , जो रूट , जेसन राय , डेविड विली और डेविड मलान।

समय : मैच भारतीय समयानुसार रात 10 बजे शुरू होगा