भारत-ऑस्ट्रेलिया ODI में कौन है किसपर भारी, जानिए आंकड़ों की जुबानी

India tour of Australia 2020-21: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 145 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें से 78 कंगारूओं ने जबकि 52 में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है

By Kamlesh Rai Last Published on - November 25, 2020 5:01 PM IST

India tour of Australia 2020-21: कोरोनाकाल में यूएई में आईपीएल के सफल आयोजन के बाद टीम इंडिया कंगारूओं की धरती पर यानी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है.  मेजबान ऑस्ट्रेलिया और मेहमान भारत (India vs Australia) के बीच 27 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.  इस दौरे पर भारतीय टीम वनडे के बाद 3 मैचों की टी20 और 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.

वनडे इंटरनेशनल की बात की जाए तो इसमें ऑस्ट्रेलिया का वर्चस्व है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 145 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें से 78 कंगारूओं ने जबकि 52 भारतीय टीम ने मैच जीते हैं.  15 मैच बेनतीजा रहे.

Powered By 

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम ने मेजबान टीम के खिलाफ 96 वनडे खेले हैं जिसमें से टीम इंडिया ने 39 मैच जीते हैं जबकि 51 वनडे में हार का सामना करना पड़ा है.

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने साल 2019 में द ओवल में खेले गए मैच में 5 विकेट पर 352 रन बनाए थे जो उसका कंगारूओं की धरती पर वनडे में सर्वाधिक टोटल है.  ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम का न्यूनतम स्कोर की बात करें तो वनडे में टीम इंडिया साल 1981 में सिडनी में 25.5 ओवर में सिर्फ 63 रन पर ढेर हो गई थी.  रनों के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की सबसे बड़ी जीत 118 रन की है जो उसने 1983 में चेम्सफोर्ड में हासिल की थी.

इस मामले में हिटमैन रोहित हैं नबर वन

ऑस्ट्रेलिया में जाकर वनडे में सबसे अधिक रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम है.  रोहित ने साल 2016 में पर्थ में नाबाद 171 रन की पारी खेली थी जो किसी भारतीय का वनडे में सर्वाधिक है.  ऑस्ट्रेलिया में वनडे में सर्वाधिक रन की साझेदारी का रिकॉर्ड वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के नाम है जिन्होंने चौथे नंबर पर खेलते हुए साल 2004 में सिडनी में213 रन बनाए थे.