MS धोनी की राह चले अर्जुन तेंदुलकर, लॉडर्स में किया अब ये काम
इंडिया अंडर-19 टीम के इस खिलाड़ी ने खुद को व्यस्त रखने के लिए लॉडर्स टेस्ट के दूसरे दिन ग्राउंड स्टाफ की मैदान को सुखाने में मदद की थी।
दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों इंग्लैंड में जमकर समय बिता रहे हैं। अर्जुन यहां मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के युवा क्रिकेटरों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रहे हैं।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ind-vs-england-chris-woakes-jonny-bairstow-record-highest-sixth-wicket-stand-for-england-against-india-734870″][/link-to-post]
भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। दूसरा टेस्ट मैच लॉडर्स के मैदान पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले अर्जुन को नेट सेशन में भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हुए देखा गया था।
इंडिया अंडर-19 टीम के इस खिलाड़ी ने खुद को व्यस्त रखने के लिए लॉडर्स टेस्ट के दूसरे दिन ग्राउंड स्टाफ की मैदान को सुखाने में मदद की थी। उसके बाद तीसरे दिन लॉडर्स मैदान के बाहर उन्हें रेडियो बेचते हुए देखा गया था।
अब अर्जुन की एक नई तस्वीर सामने आई है जिसमें वो लॉडर्स मैदान पर बाउंड्री के बाहर सोते हुए दिखाई दे रहे हैं। अर्जुन को बाउंड्री के बाहर सोते हुए देख वर्ष 2017 की याद आ गई जब महेंद्र सिंह धोनी ग्राउंड पर सोते हुए दिखाई दिए थे।
दर्शक बोतलें फेंक रहे थे और धोनी सो रहे थे
श्रीलंका में पिछले वर्ष तीसरे वनडे में 218 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया जब 44 ओवर में 210/4 रन बना चुकी थी, तभी नाराज मेजबान दर्शकों ने मैदान पर बोतलें फेंकीं, जिससे मैच रुक गया। टीम इंडिया के बल्लेबाज जीत के लिए बचे हुए 8 रन बनाने के लिए मैदान पर लौटे। आखिरकार 45.1 ओवर में टीम इंडिया ने 218/4 रन बनाकर मैच जीत लिया। रोहित 124 और धोनी 67 रन बनाकर नाबाद लौटे। जिस दौरान दर्शक हंगामा कर रहे थे, तब धोनी और रोहित शर्मा मैदान पर ही थे। धोनी मैदान पर ही लेट गए और सोने की एक्टिंग करने लगे।