भारत बनाम न्यूजीलैंड: इन खिलाड़ियों के बीच हो सकती है रोमांचक भिड़ंत
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट रोहित शर्मा को कैसे रोकते हैं ये देखने वाली बात होगी इसके अलावा कोरी एंडरसन और युवराज सिंह की भिड़ंत पर भी सबकी नजर रहेगी

टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में विश्व कप का अपना पहला मुकाबला खेलेगी। भारत और न्यूजीलैंड मौजूदा समय में जबरदस्त क्रिकेट खेल रहे हैं। दोनों ही टीमों में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं जिन्होने इस साल बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत के लिए जहां विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना लगातार रन बना रहे हैं तो न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन, मार्टिन गप्टिल, कोरी एंडरसन लगातार रन बना रहे हैं। भारत के पास अगर जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा और रविचन्द्रन जैसे गेंदबाज हैं तो न्यूजीलैंड की टीम के पास भी ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्न और टिम साउदी जैसे गेंदबाज हैं। अगर तुलना करें तो दोनों टीमें बराबरी की टक्कर की दिखती हैं। लेकिन असली मुकाबला तब होगा जब दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर टक्कर लेंगे। तो आइए जानते हैं किन-किन खिलाड़ियों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।
1.रोहित शर्मा बनाम ट्रेंट बोल्ट:
भारत के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की भिड़ंत पर सबकी नजरें रहेंगी। रोहित ने हाल के दिनों में भारत के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच में 98 रन की पारी खेलकर उन्होने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को सावधान रहने की चेतावनी भी दे दी है। लेकिन बोल्ट जिस तरह की गेंदबाजी करते हैं वो रोहित शर्मा के सामने मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। खास कर उनकी अंदर आने वाली गेंदों पर रोहित शर्मा को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन रोहित की मौजूदा फॉर्म को देखते इन दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
2. शिखर धवन बनाम एडम मिल्न:
शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 73 रन की पारी खेल कर अपनी लय में आने के संकेत देने वाले शिखर धवन और न्यूजीलैंड की पेस सनसनी एडम मिल्न के बीच भी रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है। हालांकि मिलेन अपनी पेस से धवन को परेशान कर सकते हैं। मिल्न 2016 में न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज हैं और पिछले कुछ समय में उन्होने अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार किया है। इसलिए धवन और मिल्न की टक्कर पर दर्शकों की नजरें रहेंगी।
3.विराट कोहली बनाम टिम साउदी:
भारतीय ‘रन मशीन’ विराट कोहली को रोकने की जिम्मेदारी मौजूदा न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी की होगी। साउदी T20I में न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। लेकिन विराट कोहली जिस तरह की फॉर्म में है उनको रोकना बहुत मुश्किल होगा। कोहली अगर एक बार विकेट पर टिक गए तो किवी गेंदबाजों के लिए उनको रोकना लगभग नामुमकिन हो जाएगा। लेकिन साउदी अपनी पूरे अनुभव का इस्तेमाल कर उनको जल्दी पवेलियन भेजने की कोशिश करेंगे।
4.युवराज सिंह बनाम कोरी एंडरसन:
टी20 क्रिकेट के दो बेहतरीन बिग हिटर युवराज सिंह और कोरी एंडरसन के बीच रन बनाने के अलावा गेंद और बल्ले का संघर्ष देखने को मिल सकता है। युवराज अपनी लय में आ चुके हैं और वो जिस क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं उस समय उनका सामना एंडरसन से हो सकता है। दोनों के बीच की भिड़ंत में युवराज एंडरसन पर भारी पड़ेंगे या एंडरसन युवराज पर इस पर हर क्रिकेट फैंस की नजर रहेगी।
5.मार्टिन गप्टिल बनाम जसप्रीत बुमराह:
न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को रोकने की जिम्मेदारी भारत की नई पेस सनसनी जसप्रीत बुमराह पर होगी। बुमराह ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है और भारत को शुरूआती ओवरों में सफलता दिलाई है। वही दूसरी ओर गप्टिल भी इस समय बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं। गप्टिल अगर विकेट पर टिक गए तो भारतीय गेंदबाजों की शामत तय है।
6.कॉलिन मुनरो बनाम रविचन्द्रन अश्विन:
न्यूजीलैंड के नए ‘डायनामाइट’ कॉलिन मुनरो की रविचन्द्रन अश्विन के साथ भिड़ंत भी देखने लायक होगी। वैसे तो क्रिकेट के जानने वालों का अंदाजा है कि इस भिड़ंत में अश्विन का पलड़ा भारी है। लेकिन अगर ये डायनामाइट विकेट पर टिक गया तो भारतीय गेंदबाजों की शामत आनी तय है।