पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के संभावित 11 खिलाड़ी

टीम इंडिया ने एशिया कप के पहले मैच में बांग्लादेश को उसी के धरती पर 45 रनों से करारी शिकस्त दिया

By Vivek Kumar Last Updated on - February 26, 2016 5:33 PM IST
टीम इंडिया © Getty Images
टीम इंडिया © Getty Images

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच कल शनिवार शाम बांग्लादेश में खेला जाएगा। ये दोनों ही टीमें एक दूसरे की चिरप्रतिद्वंदी है। काफी समय बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कोई क्रिकेट मैच हो रहा है। ये मैच काफी रोमांचक होगा। दोनों ही टीमें एक दूसरे पर जीत दर्ज करने के मकसद से उतरेगी। वहीं भारतीय टीम ने पिछले टी20 मैचों में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने एशिया कप के पहले मैच में बांग्लादेश को उसी के धरती पर 45 रनों से करारी शिकस्त दिया। भारतीय टीम अपने जीत के लय को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं पाकिस्तानी टीम भी अपना पहला मैच जीतने के लिए भरसक कोशिश करेगी। आइए जानते है कि क्या भारतीय टीम में कोई बड़ा बदलाव होगा— ये भी पढ़ें: भारत बनाम पाकिस्तान: रोहित और वहाब के बीच होगी कड़ी टक्कर, जानें अन्य बड़ी टक्करों के बारे में

शीर्ष क्रम-  भारतीय टीम ने एशिया कप के पहले मैच में बांग्लादेश की टीम पर अपनी शानदार जीत दर्ज की थी। भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 55 गेंदों में 83 रन बनाए। वहीं विराट और धवन ने मैच में निराश किया वे जल्दी ही पवेलियन की ओर चलते बने। लेकिन अगर उनके पिछले प्रदर्शन को देखा जाए तो उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। और भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उन पर एक बार फिर से विश्वास कर सकते है।

Powered By 

मध्य क्रम – भारतीय मध्य क्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना और सिक्सर किंग युवराज सिंह से इस मैच में काफी उम्मीदें है उन्होंने पिछले कुछ टी20 मैचों में टीम इंडिया के लिए मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। लेकिन वो एशिया कप के पहले मैच में कोई खास प्रदर्शन नही कर पाए। अगर ये दोनों बल्लेबाज एक बार फिर खराब प्रदर्शन करते है तो ऐसा संभव है कि इनके जगह टीम हार्दिक पांड्या को ऊपर क्रम में बल्लेबाजी करने का मौका मिले।
हार्दिक ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। हार्दिक ने महज 18 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 31 रन बनाए थे। भारतीय टीम में हो सकता है कि वो अपने मध्य क्रम के बल्लेबाजी में थोड़ा बदलाव करें। रवीन्द्र जडेजा व कप्तान धोनी बल्लेबाजी मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने जल्दी आ सकते हैं। ये दोनों ही जल्दी आकर टीम के लिए बड़े रन खड़े करने में सक्षम हैं।  ये भी पढ़ें: जानिए किन भारतीय क्रिकेटरों ने किया प्रेम विवाह

निचला क्रम- धोनी अपने फैसलों के लिए जाने जाते है वो टीम में अक्सर बदलाव भी किया करते है। पिछले मैच में जडेजा को टीम में जगह देकर व अन्य को बैठा कर उन्होंने एक बार फिर से अपने निर्णय से सबको चौका दिया था। लेकिन टीम के लिए उनका ये फैसला सही साबित हुआ और टीम को 45 रनों से जीत मिली। ऐसा संभव है कि टीम इंडिया को मिली जीत के कारण टीम में कोई बड़ा बदलाव ना हो। जसप्रीत बुमारह, आशीष नेहरा और जडेजा को टीम में पाकिस्तान के खिलाफ एक बार से जगह मिल सकती है। अनुभवी गेंदबाज नेहरा ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके थे। वहीं बुमाराह (1), हार्दिक (1) अश्विन ने 1 विकेट झटके थे।

संभावित टीम- शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह।