एशिया कप 2016: पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए तैयार धोनी के शेर
भारतीय टीम इस समय क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में बेहतरीन फॉर्म में है।

साल 2015 में लगातार कई मौकों पर भारत– पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज टलने के बाद अब जाकर भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट के मैदान पर एक दूसरे से दो- दो हाथ करती नजर आएंगी। दोनों टीमें शनिवार को ढाका में खेले जाने वाले एशिया कप के चौथे मैच में एक दूसरे के खिलाफ अपनी किस्मत आजमाएंगी। भारतीय टीम इस समय क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में बेहतरीन फॉर्म में है। एशिया कप के पहले मैच में बांग्लादेश को हराने वाली इंडिया टीम ने टूर्नामेंट में आने से पहले ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका जैसी टीमों को क्रमशः 3-0 और 2-1 से सीरीज हराई थी। ऐसे में स्वभाविक है कि भारतीय टीम के हौंसले बुलंदियों पर हैं। भारत के लगभग सभी बल्लेबाज अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। साथ ही भारतीय टीम का शीर्ष क्रम लगातार रन उगल रहा है। फुल स्कोरकार्ड: भारत बनाम पाकिस्तान, एशिया कप चौथा मैच
रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के पहले मैच में विपरीत परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हुए 83 रनों के महत्वपूर्ण पारी खेली थी और भारतीय टीम को जीत दिलवाई थी। वहीं मध्यक्रम में युवराज सिंह और सुरेश रैना ने भी कुछ देर जमकर जता दिया था कि वे किसी भी समय बड़ी पारी खेल सकते हैं। वहीं अंतिम गेंद पर छक्का जड़ने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पिंच हिटर की भूमिका को लेकर बेहद संजीदगी दिखा रहे हैं। वहीं निचले मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी में चार चांद लगा दिए हैं। वह जिस तरह से निचले क्रम में आते ही बड़े स्ट्रोक लगाने लगते हैं उससे भारतीय टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की ओर आसानी से अग्रसर हो जाती है। पिछले मैच में एक समय भारतीय टीम का 150 के पार पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा था, लेकिन पांड्या ने बड़े स्ट्रोक लगाकर भारत को एक बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। पांड्या की उपस्थिति में भारतीय टीम का निचला मध्यक्रम बेहद सशक्त नजर आता है। ये भी पढ़ें: भारत बनाम पाकिस्तान, इन खिलाड़ियों के बीच होगी बड़ी टक्कर
वहीं गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन विपक्षी बल्लेबाजों की लगातार बखिया उधेड़ रहे हैं। रवींद्र जडेजा उनका अच्छा साथ निभा रहे हैं जो भारतीय टीम के लिहाज से एक बहुत अच्छी बात है। नई गेंद से नेहरा और बुमराह ने अब तक बढ़िया गेंदबाजी की है। धोनी पाकिस्तानी बल्लेबाजों को चौंकाने के लिए शुरुआती ओवरों में एक बार फिर से अश्विन और नेहरा से गेंदबाजी करवा सकते हैं और बुमराह को बाद के ओवरों में आक्रमण करने के लिए रिजर्व रखने की चाल खेल सकते हैं। पांचवें गेंदबाज की भूमिका तीन खिलाड़ियों पांड्या, युवराज और रैना निभाएंगे। ऐसे में गेंदबाजी विभाग भी भारत का सशक्त नजर आ रहा है।
वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान एक ऐसी टीम है जो किसी भी समय पलटवार करना का माद्दा रखती है। हाल ही में संपन्न हुआ पीएसएल टूर्नामेंट पाकिस्तान क्रिकेट के हिसाब से बेहतरीन रहा जिसमें उनके कई खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन फॉर्म का सुबूत का पेश किया है। पाकिस्तान के पास कई ऐसे विश्व स्तर के बल्लेबाज हैं जो भारतीय गेंदबाजों को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। बूम बूम शाहिद अफरीदी की अगुआई में पाकिस्तान टीम के पास एक संतुलित गेंदबाजी आक्रमण है जिनमें मोहम्मद शमी, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद आमेर, वहाब रियाज और अनवर अली जैसे चेहरे शामिल हैं। वहीं बल्लेबाजी में मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, उमर अकमल, सरफराज अहमद और नए नवेले शारजील खान शामिल हैं। दोनों देशों में क्रिकेट लोकप्रियता और बॉर्डर पर हमेशा रहने वाले तनाव को देखते हुए दोनों टीमों के लिए यह मैच एक बड़ा मुकाबला होगा। ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ी मैच जीतने के लिए अपना सब कुछ झोंक देना चाहेंगे। पाकिस्तान को आईसीसी विश्व कप 2015 में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था ऐसे में वह भारत से उस हार का बदला लेना चाहेगा। वहीं भारत अपने विजयी रथ को बिना रुके चलने देना चाहेगा।
दोनों टीमें:
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, आशीष नेहरा, अजिंक्य रहाणे, पार्थिव पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हरभजन सिंह।
पाकिस्तान: शाहिद अफरीदी (कप्तान), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), मोहम्मद हफीज, शारजील खान, उमर अकमल, शोएब मलिक, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद सामी, वहाब रियाज, अनवर अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, खुर्रम मंजूर, मोहम्मद नवाज।