ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्ही की धरती पर शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
वनडे क्रिकेट में सिर्फ 9 भारतीय बल्लेबाज कंगारू टीम के खिलाफ उन्ही की धरती पर शतक लगाने में सफल रहे हैं
मौजूदा भारतीय वनडे टीम रोहित शर्मा एकलौते बल्लेबाज है जिन्होने कंगारू टीम के खिलाफ उन्ही की धरती पर शतक बनाया है© Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी पिच पर रन बनाने में माहिर थे वी वी एस लक्ष्मण © Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवराज का रिकॉर्ड शानदार है लेकिन वो इस दौरे पर सिर्फ टी-20 टीम में शामिल हैं © Getty Images

रोहित शर्मा के पास कंगारू टीम के खिलाफ उन्ही की धरती पर दूसरा शतक जमाकर लक्ष्मण की बराबरी का मौका है © Getty Images

सचिन ने 2008 में कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज के पहले फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जमाया था © Getty Images

गौतम गंभीर ने भी 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्ही की धरती पर शतक बनाया था © IANS

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्ही की धरती पर वनडे क्रिकेट का सबसे पहला शतक गांगुली ने बनाया था © Getty Images

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कंगारू टीम के खिलाफ दो शतक जमा चुके हैं © AFP (File photo)

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015-16 वनडे सीरीज में 2 जमाये थे © Getty Images

मनीष पांडे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में शतक जमाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई © PTI

कंगारू टीम के खिलाफ कैनबरा वनडे में धवन ने शतक जमाया © Getty Images
