×

जानिए किन भारतीय क्रिकेटरों ने किया प्रेम विवाह

अंजलि ने पहली बार सचिन को एअरपोर्ट पर देखा था और अंजलि सचिन-सचिन चिल्लाती हुई उनके पीछे दौड़ पड़ी थी,

user-circle cricketcountry.com Written by Vivek Kumar
Published: Feb 25, 2016, 05:22 PM (IST)
Edited: Feb 25, 2016, 06:33 PM (IST)

सचिन और अंजलि © Getty Images
सचिन और अंजलि © Getty Images

कहते हैं प्यार एक पवित्र बंधन होता है और इसमें कोई भी जाति या धर्म इस पवित्र बंधन के बीच में नहीं आ सकता और ये सच भी है। लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे कई भारतीय क्रिकेटरों ने भी प्रेम विवाह किया है जिनमें से कुछ की तो दोस्ती सोशल नेटवर्किंग से हुई थी तो किसी ने दूसरे धर्म की लड़की से शादी की। तो आइए जानते हैं उन क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने तमाम रूकावटों के बीच समाज से लड़कर अपने साथी से प्रेम विवाह(लव मैरिज) किया।

सचिन तेंदुलकर – भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को सभी लोग जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि सचिन तेंदुलकर ने प्रेम विवाह किया था और उनकी पहली मुलाकात कहा और कैसे हुई थी। जी हां सचिन और अंजलि ने पहली बार सचिन  को एअरपोर्ट पर देखा था और अंजलि सचिन-सचिन चिल्लाती हुई उनके पीछे दौड़ पड़ी थी, जिससे 17 वर्षीय सचिन को शर्म आ गयी। अंजलि अपने मां को एअरपोर्ट से लाने गई थी लेकिन सचिन को देखते ही उन्हें पहली नजर में दिल दें बैठी और अपनी मां को भूल गयी। अंजलि ने कहा कि इसके बाद वह सचिन का नंबर हासिल करने में सफल रही। जिसके बाद इन दोनों ने एक दूसरे से मुलाकात की। कुछ समय बाद इन दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली। अंजलि पेशे से एक डॉक्टर है। ये भी पढ़ें: एशिया कप के पहले मैच में लगा रिकॉर्डों का अंबार

शिखर धवन – भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को अपना प्यार फेसबुक के जरिए मिला। आयशा मुखर्जी और शिखर धवन की पहली मुलाकात सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक के जरिए हुई थी। इनकी दोस्ती भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने करवायी थी। शुरुआत में धवन ने आयशा के फोटो को पसंद किया और मित्र बनने के लिए निवेदन भेजा (फ्रेंड रिक्वेस्ट)। आयशा ने धवन की दोस्ती को स्वीकार कर लिया और ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गयी। कुछ दिनों बाद ही दोनों ने शादी कर ली।

सौरव गांगुली – भारतीय क्रिकेट में सौरव गांगुली दादा के नाम से चर्चित हैं। सौरव गांगुली ने डोना गांगुली से शादी की। आपको बता दें डोना गांगुली (डोना रॉय ) उनकी पड़ोसन थी। सौरव और डोना का परिवार एक दूसरे के पडोसी थे और एक दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे। लेकिन सौरव और डोना ने इसकी परवाह नहीं की और अपने प्यार को आगे बढ़ाते हुए शादी करने का फैसला कर लिया। शुरुआत में इन दोनों के परिवार ने इनका काफी विरोध किया लेकिन बाद में इन दोनों के प्यार और ख़ुशी को देखते हुए दोनों परिवार इस शादी के लिए तैयार हो गए। ये भी पढ़ें: वीडियो: भारत, पाकिस्तान और बॉल आउट

उमेश यादव – उमेश और तान्या वाधवा की पहली मुलाकात कुछ सालों पहले दिल्ली में हुई थी। इनकी पहली मुलाकात आईपीएल में हुई थी और पहली ही मुलाकात में दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए और कुछ समय बाद ही इन दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गयी। पेशे से तान्या एक फैशन डिज़ाइनर हैं। इन दोनों ने मई 29, 2013 को विवाह कर लिया। तान्या उमेश के बारे में कहती है की उमेश काफी सरल स्वाभाव के व्यक्ति है और वो उन्हें पा कर काफी खुश हैं।

TRENDING NOW

अजित अगारकर – भारतीय क्रिकेटर अजित अगारकर एक मराठी हिन्दू ब्राह्मण परिवार से सम्बन्ध रखते है। इन्होंने मुंबई की रहने वाली मुस्लिम शिया फातिमा से विवाह किया। इनका एक बेटा भी है जिसका नाम राज है।