×

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा

रविचन्द्रन अश्विन ने सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए तो शिखर धवन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Published: Feb 15, 2016, 12:50 PM (IST)
Edited: Feb 15, 2016, 03:39 PM (IST)

शिखर धवन सीरीज के सबसे सफल बल्लेबाज रहे © AFP


भारतीय टीम 6वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी © AFP


जडेजा ने सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा अपनी फील्डिंग से प्रभावित किया© AFP (File Photo)


अश्विन पूरी सीरीज में श्रीलंकाई टीम के लिए सिरदर्द बने रहे © AFP


आस्ट्रेलिया दौरे की लय को यहां नहीं दिखा सके © AFP (File Photo)


युवराज सिंह सीरीज में प्रभावित नहीं कर सके © AFP


महेन्द्र सिंह धोनी ने इस सीरजी में बल्ले की बजाय विकेटकीपिंग से प्रभावित किया © Getty Images


हार्दिक पांड्या ने दूसरे टी20 में अपने बल्ले की ताकत का एहसास कराया © AFP


भारत ने 5 बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया है © AFP


जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में और सुधरे हुए गेंदबाज नजर आए © Getty Images (File photo)


रैना को सीरीज मेंं बहुत ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला © Getty Images


अजिंक्य रहाणे विराट कोहली की गैरमौजूदगी का फायदा नहीं उठा सके © Getty Images