×

मुंबई इंडियंस ने जीता तीसरा आईपीएल खिताब, रोहित शर्मा ने बनाए तीन बड़े रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस ने पुणे के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके मुकाबले पुणे 128 रन ही बना सकी और एक रन से मैच हार गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Published: May 22, 2017, 08:59 AM (IST)
Edited: May 22, 2017, 08:59 AM (IST)

रोहित शर्मा  © AFP
रोहित शर्मा © AFP

इंडियंन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 के फाइनल मुकाबले को मुंबई इंडियंस ने बड़े रोचक अंदाज में महज 1 रन से जीत लिया और तीसरा आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया। यह आईपीएल के इतिहास में किसी भी टीम के द्वारा जीते गए सबसे ज्यादा खिताब हैं। उनके पहले चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स इस खिताब को 2-2 बार जीत चुके हैं। मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो इस दौरान क्रुणाल पांड्या रहे जिन्होंने पहले तो 38 गेंदों में 47 रन बनाए और बाद में 4 ओवरों में सिर्फ 31 रन देते हुए बेहद कसी हुई गेंदबाजी की। लेकिन इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। कौन हैं वे रिकॉर्ड, आइए जानते हैं।

सातवीं बार टी20 टूर्नामेंट जीतने वाली टीम का अंग बने रोहित शर्मा: रोहित शर्मा सातवीं बार किसी टी20 टूर्नामेंट जीतने वाली टीम का अंग बने हैं। इस तरह वह भारतीयों में सबसे आगे हैं। दूसरे नंबर पर एमएस धोनी, सुरेश रैना और रविचंद्रन अश्विन हैं जो 6-6 टूर्नामेंट जीतने वाली टी20 टीम का अंग रहे हैं। रोहित 2007 वर्ल्ड टी20, आईपीएल के 2009, 2013, 2015. सीएलटी20 2013-14 और एशिया कप टी20 टीम के सदस्य रहे जिसने टूर्नामेंट जीता।

आईपीएल में 2,000 रन पूरे करने वाले दूसरे कप्तान बने रोहित शर्मा: रोहित शर्मा ने फाइनल मैच में 22 गेंदों में 24 रन बनाए और इस दौरान जैसे ही उन्होंने अपने 13 रन पूरे किए वह आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए बतौर कप्तान 2,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। यह कारनामा करने वाले पांचवें आईपीएल कप्तान बन गए हैं। उनके पहले ये कारनामा एमएस धोनी (चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए, 2,986), विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 3,016), डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2,051) और गौतम गंभीर (कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 3,035) कर चुके हैं।

तीन आईपीएल टूर्नामेंट जीतने वाले कप्तान बने रोहित शर्मा: यह तीसरा मौका है जब रोहित शर्मा ने आईपीएल खिताब बतौर कप्तान जीता है। दूसरे नंबर पर गंभीर और धोनी हैं जिन्होंने 2-2 बार ये खिताब जीता है। रोहित ने साल 2013, 2015 और 2017 में बतौर कप्तान ये खिताब जीता। इसके अलावा रोहित चार आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम का अंग भी रहे हैं। शर्मा साल 2009 में आईपीएल खिताब जीतने वाली डेक्कन चार्जस टीम का अंग थे। रोहित के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी इतने आईपीएल खिताब जीतने वाली टीमों का अंग नहीं रहा।

TRENDING NOW

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने पुणे के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके मुकाबले स्टीव स्मिथ की सेना 128 रन ही बना सकी और एक रन से मैच हार गई। पुणे सुपरजायंट के लिए सबसे ज्यादा रन स्टीवन स्मिथ(51) बनाए। अजिंक्य रहाणे ने 44 रनों की पारी खेली। मुंबई के लिए मिचेल जॉनसन ने 3 विकेट झटके, जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए।