रिषभ पंत और लोकेश राहुल ने बदला आईपीएल के 10 साल का इतिहास

किंग्‍स इलेवन पंजाब के विकेटकीपर बल्‍लेबाज केएल राहुल ने केकेआर के खिलाफ 29 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली।

By Kamlesh Rai Last Updated on - May 12, 2018 9:26 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 का सफर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है रिकॉर्ड बनने और टूटने का सिलसिला भी जारी है। वैसे तो शनिवार को किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स ने कई रिकॉर्ड बनाए लेकिन इसी दौरान पजांब के विकेटकीपर ओपनर केएल राहुल ने भी एक ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली जो आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-kolkata-knight-riders-make-highest-ipl-score-of-the-season-711514″][/link-to-post]

केएल राहुल ने केकेआर के खिलाफ 29 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली जिसमें 2 चौके और 7 छक्‍के शामिल थे। मौजूदा आईपीएल में राहुल 11 मैच खेल चुके हैं। वह इस दौरान 162.72 के स्‍ट्राइक रेट से 537 रन बना चुके हैं। राहुल ने इस सीजन में पांच अर्धशतक लगाए हैं। ऑरेंज कैप की होड़ में राहुल टॉप पर चल रहे हैं।

Powered By 

आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब आईपीएल के किसी एक एडिशन में दो विकेटकीपरों ने 500 से अधिक रन बनाए हैं। दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के युवा विकेटकीपर रिषभ पंत भी इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। रिषभ 11 मैचों में 521 रन बना चुके हैं। वह मौजूदा आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में राहुल के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

पंत ने 179.65 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और तीन अर्धशतक दर्ज हैं। 26 साल के राहुल 23 टेस्‍ट मैच खेल चुके हैं। उनके नाम 40.50 की औसत से 1458 रन दर्ज है जिसमें 4 शतक और 13 अर्धशतक शामिल है। राहुल एक प्रतिभावान बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने 10 वनडे में 248 रन बटोरे हैं। रिषभ पंत ने हाल में आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 128 रन की तूफानी पारी खेली थी। जिसे दिग्‍गजों ने जमकर सराहा था।