IPL 2018 : IPL में हैं इनके नाम बड़े पर परफॉर्मेंस छोटे
इसे किस्मत ही कहा जाएगा कि लगातार असफल होने के बावजूद कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें प्लेइंग इलेवन में लगातार मौके मिल रहे हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 आधा सफर तय कर चुका है। इस दौरान कई खिलाड़ी ऐसे रहे जो खराब प्रदर्शन के बावजूद लगातार प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब रहे। टीमें उन्हें लगातार मौके इसलिए देती रही क्योंकि या तो वे स्टार खिलाड़ी थे या उन्होंने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में उन्हें उम्मीद थी कि शायद ये खिलाड़ी आगे अच्छा प्रदर्शन करें लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-sunrisers-hyderabad-vs-delhi-daredevils-match-36-preview-and-likely-11s-708883″][/link-to-post]
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अकेले अपने दम पर मैच का रूख अपनी ओर मोड़ने का माद्दा रखते हैं। इसी उम्मीद से दिल्ली डेयरडेविल्स ने मौजूदा सीजन में उन्हें आठ मैचों में मौका दिया लेकिन मैक्सवेल 131 रन ही जुटा सके। गेंदबाजी में भी उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं किया। मैक्सवेल की झोली में अब तक पांच विकेट आए हैं।
मौजूदा आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने उनकी ऑलराउंड क्षमता को ध्यान में रखते हुए अपने साथ जोड़ा था लेकिन स्टोक्स उनकी उम्मीदों पर अब तक खरा नहीं उतर सके। स्टोक्स को इस आईपीएल में राजस्थान ने लगातार मौके दिए लेकिए वह आठ मैचों में 148 रन ही बना सके। गेंदबाजी में भी उन्होंने निराश किया। स्टोक्स ने अब तक सिर्फ एक विकेट लिया है।
स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह लिमिटेड ओवर के बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं। किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए युवी ने सात मैचों में 62 रन ही बनाए हैं।गेंदबाजी में वह अब तक विकेट के लिए तरस रहे हैं।
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर मैच फिनिशर के रूप में जाने जाते हैं। बटलर इस समय राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक आठ मैचों में 187 रन बनाए हैं।