IPL ऑक्शन में बिके 169 खिलाड़ी, ये है सभी 8 टीमों का स्क्वॉड
भारत के 113 और 56 विदेशी खिलाड़ी खरीदे गए

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की बोली की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सभी 8 टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड में एक से एक धुरंधर खिलाड़ी शामिल कर लिए हैं। बेंगलुरू में हुई ऑक्शन में कुल 169 खिलाड़ी बिके, जिसमें 113 भारतीय थे। इसके बाद सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के 17, इंग्लैंड और द.अफ्रीका के 8-8 खिलाड़ी बिके। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के 7-7 खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग में फ्रेंचाइजियों ने खरीदा। अफगानिस्तान के 4 और बांग्लादेश और श्रीलंका के 2-2 खिलाड़ी बिके। इतिहास में पहली बार नेपाल का एक खिलाड़ी भी आईपीएल ऑक्शन में बिका। आइए एक नजर डालते हैं सभी 8 टीमों के स्क्वॉड पर।
1.चेन्नई सुपरकिंग्स
बल्लेबाज- मुरली विजय, फाफ डु प्लेसी, सुरेश रैना, केदार जाधव, एम एस धोनी, सैम बिलिंग्स, अंबति रायडू, जगदीशन नारायण, ध्रुव शौरे, चैतन्य बिश्नोई।
गेंदबाज- हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मार्क वुड, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एन्गिडी, कर्ण शर्मा, दीपक चाहड़, आसिफ के एम, मोनू कुमार, कनिष्क सेठ।
ऑलराउंडर- ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, शेन वॉटसन, मिचेल सैंटनर, क्षितिज शर्मा।
2. किंग्स इलेवन पंजाब बल्लेबाज- क्रिस गेल, एरॉन फिंच, के एल राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, डेविड मिलर, मनोज तिवारी, युवराज सिंह, आकाशदीप नाथ। गेंदबाज- आर अश्विन, एंड्र्यू टाय, मोहित शर्मा, बरिंदर सरां, मुजीब जादरान, बेन ड्वेरश्यिस, अंकित राजपूत और मयंक डागर। ऑलराउंडर-मार्कस स्टोयनिस, अक्षर पटेल, प्रदीप साहू और मंजूर डार।
5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
बल्लेबाज- विराट कोहली, मनन वोहरा, सरफराज खान, मंदीप सिंह, पार्थिव पटेल, ब्रैंडन मैक्कलम, ए बी डीविलियर्स और क्विंटन डी कॉक।
ऑलराउंडर- वॉशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, ए जोशी, पी देशपांडे, कॉलिन डी ग्रैन्होम, क्रिस वोक्स और मोइन अली।
गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, मुरुगन अश्विन, कुलवंत खेजरोलिया, अनिकेत चौधरी, नवदीप सैनी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, नाथन कूल्टर नाइल और टिम साउदी।
6. कोलकाता नाइट राइडर्स बल्लेबाज- शुभमन गिल, ईशांक जग्गी, दिनेश कार्तिक, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, अपूर्व वानखेड़े, नीतीश राणा, रिंकू सिंह। गेंदबाज-कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, जेवोन सीयरलेस, मिचेल स्टार्क, पीयूष चावला, विनय कुमार, कुलदीप यादव, मिचेल जॉनसन, सुनील नरेन। ऑलराउंडर- कैमरन डेलपोर्ट, आंद्रे रसेल।
7. राजस्थान रॉयल्स
बल्लेबाज- अजिंक्य रहाणे, स्टीवन स्मिथ, डार्सी शॉर्ट, जोस बटलर, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, महिपाल लोमरोर।
गेंदबाज- सुदेशन मिदुन, धवल कुलकर्णी, बेन लाफलिन, जतिन सक्सेना, श्रेयस गोपाल, अनुरीत सिंह, जयदेव उनादकट, अंकित शर्मा, दुष्मंता चमीरा, जोफ्रा आर्चर, जहीर खान।
ऑलराउंडर- आर्यमान बिरला, स्टुअर्ट बिन्नी, बेन स्टोक्स, के गौतम, प्रशांत चोपड़ा।
8. मुंबई इंडियंस
बल्लेबाज- रोहित शर्मा, आदित्य तरे, सौरभ तिवारी, सिद्धेश लाड, एविन लुईस, सूर्यकुमार यादव, जे पी ड्युमिनी, ईशान किशन, शरद लांबा ।
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह राहुल चाहड़, अनुकूल रॉय, मयंक मार्कण्डेय, मोहसिन खान, जेसन बेहरनडॉर्फ, प्रदीप सांगवान, मुस्तफिजुर रहमान, पैट कमिंस, अकिला दनंजया।
ऑलराउंडर- तजिंदर सिंह, बेन कटिंग, कायरॉन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एमडी नीधीश, हार्दिक पांड्या।