बटलर ने की विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी, अब निशाने पर सहवाग
मौजूदा आईपीएल में जोस बटलर 11 मैच खेल चुके हैं और वह 149.28 की स्ट्राइक रेट से 415 रन बना चुके हैं।
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर इस समय गजब के फॉर्म में हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में उनका बल्ला जमकर बोल रहा है। बटलर की शानदार पारी का नतीजा रहा कि राजस्थान रॉयल्स की टीम महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी मजबूत टीम को हराने में सफल रही। बटलर ने इस आईपीएल में लगातार अपना चौथा अर्धशतक पूरा कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर ली है। अब बटलर के निशाने पर किंग्स इलेवन पंजाब के मौजूदा मेंटर वीरेंद्र सहवाग होंगे।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-chennai-super-kings-won-the-toss-elected-to-bat-first-711205″][/link-to-post]
बटलर ने शुक्रवार देर रात खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 60 गेंदों पर नाबाद 95 रन की पारी खेली। मौजूदा आईपीएल में यह बटलर का लगातार चौथा अर्धशतक रहा। बटलर तीसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में लगातार 4 बार 50 या इससे अधिक रन की पारी खेली हो। इससे पहले सहवाग वर्ष 2012 में लगातार पांच बार अर्धशतक जमा चुके हैं। यदि बटलर लगातार दो मैचों में 50 या इससे अधिक रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी वर्ष 2016 में लगातार चार बार 50 या इससे अधिक रन बनाए थे। बटलर मौजूदा आईपीएल में 11 मैच खेल चुके हैं और वह 149.28 की स्ट्राइक रेट से 415 रन बना चुके हैं। इस आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में बटलर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अब तक 38 चौके और 14 छक्के लगाए हैं।