कभी टीम में नहीं मिलती थी जगह, आज है IPL का चैंपियन कप्तान

साल 2015 में हैदराबाद की टीम से जुड़े केन विलियमसन को पहले सीजन महज 2 मैच खेलने मिला था। दूसरे सीजन में छह मैच में टीम की तरफ से मैदान पर उतरे। 2017 में भी उनको ज्यादा मौके नहीं मिले और सिर्फ 7 मैच में टीम का हिस्सा रहे।

By Viplove Kumar Last Updated on - May 7, 2018 5:39 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस आईपीएल में शानदार खेल दिखाते हुए प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर जगह बनाई है। जिस टीम को उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए जाना जाता था उसने अकेले गेंदबाजी के दम पर विरोधी टीम की बोलती बंद कर रखी है। टीम के कप्तान केन विलियमसन सटीक रणनीति के दम पर जीत दर्ज कर रहे हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-will-yuvraj-singh-be-able-to-bounce-back-or-this-is-end-of-his-career-709601″][/link-to-post]

Powered By 

सनराइजर्स हैदराबाद की कमान इस साल केन विलियमसन के हाथों में है। विलियमसन ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि शानदार कप्तानी से टीम को टॉप पर पहुंचाया है।

कप्तानी में सफल रहे हैं विलियसन
बॉल टैंपरिंग में एक साल के प्रतिबंध लगाए जाने के बाद हैदराबाद के नियमित कप्तान डेविड वार्नर से टीम की कप्तानी छिन गए। वार्नर की जगह केन विलियमसन को टीम की कमान सौंपी गई। केन की कप्तानी अब तक शानदार रही है। तीन लगातार लो-स्कोरिंग मैच में जीत दर्ज कर उन्होंने अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया है। इस सीजन टीम ने 9 मैच खेलकर 7 में जीत दर्ज की है और चेन्नई को पछाड़ते हुए पहले पायदान पर कब्जा जमा रखा है।

Kane Williamson with MS Dhoni © IANS
Kane Williamson with MS Dhoni © IANS

कभी नहीं मिलता था मौका, आज हैं चैंपियन कप्तान

साल 2015 में हैदराबाद की टीम से जुड़े केन विलियमसन को पहले सीजन महज 2 मैच खेलने मिला था। दूसरे सीजन में छह मैच में टीम की तरफ से मैदान पर उतरे। 2017 में भी उनको ज्यादा मौके नहीं मिले और सिर्फ 7 मैच में टीम का हिस्सा रहे।

रन बनाने में नंबर वन हैं विलियमसन
आईपीएल 2018 में केन हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यदा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 9 मैच में उनके बल्ले 50.57 की औसत से 354 बनाए हैं। इस वक्त टॉप रन बनाने वालों की लिस्ट में वो सातवें नंबर पर है।