कभी टीम में नहीं मिलती थी जगह, आज है IPL का चैंपियन कप्तान
साल 2015 में हैदराबाद की टीम से जुड़े केन विलियमसन को पहले सीजन महज 2 मैच खेलने मिला था। दूसरे सीजन में छह मैच में टीम की तरफ से मैदान पर उतरे। 2017 में भी उनको ज्यादा मौके नहीं मिले और सिर्फ 7 मैच में टीम का हिस्सा रहे।
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस आईपीएल में शानदार खेल दिखाते हुए प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर जगह बनाई है। जिस टीम को उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए जाना जाता था उसने अकेले गेंदबाजी के दम पर विरोधी टीम की बोलती बंद कर रखी है। टीम के कप्तान केन विलियमसन सटीक रणनीति के दम पर जीत दर्ज कर रहे हैं।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-will-yuvraj-singh-be-able-to-bounce-back-or-this-is-end-of-his-career-709601″][/link-to-post]
सनराइजर्स हैदराबाद की कमान इस साल केन विलियमसन के हाथों में है। विलियमसन ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि शानदार कप्तानी से टीम को टॉप पर पहुंचाया है।
कप्तानी में सफल रहे हैं विलियसन
बॉल टैंपरिंग में एक साल के प्रतिबंध लगाए जाने के बाद हैदराबाद के नियमित कप्तान डेविड वार्नर से टीम की कप्तानी छिन गए। वार्नर की जगह केन विलियमसन को टीम की कमान सौंपी गई। केन की कप्तानी अब तक शानदार रही है। तीन लगातार लो-स्कोरिंग मैच में जीत दर्ज कर उन्होंने अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया है। इस सीजन टीम ने 9 मैच खेलकर 7 में जीत दर्ज की है और चेन्नई को पछाड़ते हुए पहले पायदान पर कब्जा जमा रखा है।

कभी नहीं मिलता था मौका, आज हैं चैंपियन कप्तान
साल 2015 में हैदराबाद की टीम से जुड़े केन विलियमसन को पहले सीजन महज 2 मैच खेलने मिला था। दूसरे सीजन में छह मैच में टीम की तरफ से मैदान पर उतरे। 2017 में भी उनको ज्यादा मौके नहीं मिले और सिर्फ 7 मैच में टीम का हिस्सा रहे।
रन बनाने में नंबर वन हैं विलियमसन
आईपीएल 2018 में केन हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यदा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 9 मैच में उनके बल्ले 50.57 की औसत से 354 बनाए हैं। इस वक्त टॉप रन बनाने वालों की लिस्ट में वो सातवें नंबर पर है।