...तो इसलिए काली पट्टी बांध रहाणे की टीम के खिलाफ उतरा था यह गेंदबाज
पंजाब की ओर से आईपीएल में खेल रहे तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने राजस्थान के खिलाफ 4 विकेट लिए।
भले ही यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स की टीम जीतने में सफल रही हो लेकिन दिल जीता किंग्स इलेवन पंजाब के एक तेज गेंदबाज ने। आईपीएल-11 के 40वें मैच से पहले पेसर एंड्रयू टाई को एक दुखद समाचार मिला। ऑस्ट्रेलिया से खबर आई कि उनकी दादी अब इस दुनिया में नहीं रहीं। बावजूद इसके खुद को संभालते हुए टाई न केवल अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम राजस्थान के खिलाफ काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरने का फैसला किया बल्कि उन्होंने अपने यादगार प्रदर्शन से सबकों अपना मुरीद बना लिया।
टाई ने इस मैच में अपने चार ओवर के कोटे में 34 रन देकर चार खिलाडि़यों को आउट किया। इसमें कप्तान रहाणे का विकेट भी शामिल था। हालांकि पंजाब की टीम यह मुकाबला 15 रन से हार गई। टाई मौजूदा आईपीएल के 10 मैचों में 16 विकेट झटक चुके हैं। इस समय पर्पल कैप टाई के सिर पर है।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/was-kxip-co-owner-preity-zinta-angry-with-mentor-virender-sehwag-after-losing-against-rr-710359″][/link-to-post]
राजस्थान के खिलाफ मुकाबला खत्म होने के बाद जब टाई को पर्पल कैप दिया गया उस समय वह भावुक हो गए थे। उन्होंने इस कैप को अपनी दिवंगत दादी और परिवार को समर्पित किया। टाई ने कहा कि उनकी दादी का आज देहांत हो गया है और उनके लिए यह मुश्किल दिन था। टाई बाएं हाथ पर काली पट्टी बांधे हुए थे। तीसरा विकेट झटकने के बाद टाई काली पट्टी को चूमते हुए देखे गए।
आईपीएल में टाई चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से भी खेल चुके हैं। टाई ने पंजाब और चेन्नई दोनों टीमों की ओर से आईपीएल में कुल 16 मैच खेले हैं। जिसमें 28 विकेट झटके हैं। टाई ने इस दौरान 61 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें 452 रन दिए हैं। 31 साल के टाई ने ऑस्ट्रेलिया के लिए चार वनडे और 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। उन्होंने वनडे में आठ और टी-20 में 16 विकेट लिए हैं।