IPL 2018 बल्लेबाजी रिकॉर्ड पर दिल्ली के 'दबंग' रिषभ पंत ने जमाई धाक

युवा बल्लेबाज रिषभ पंत ने इस साल शतक लगाने के साथ ही ऐसी दमदार पारियां खेली हैं जिसने इस सीजन पर उनका नाम लिख दिया है।

By Viplove Kumar Last Updated on - May 14, 2018 1:47 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रदर्शन भले ही उतना अच्छा ना रहा हो लेकिन एक खिलाड़ी ने बल्ले से धाक जमाई है। युवा बल्लेबाज रिषभ पंत ने इस साल शतक लगाने के साथ ही ऐसी दमदार पारियां खेली हैं जिसने इस सीजन पर उनका नाम लिख दिया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-2-wicketkeepers-score-500-in-same-season-for-first-time-711556″][/link-to-post]

Powered By 

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने आईपीएल के 11वें सीजन के लिए रिषभ पंत पर दांव लगाया था। उनको टीम ने 8 करोड़ की मोटी रकम के साथ रिटेन करने का फैसला लिया था। टीम के इस भरोसे पर वह सौ फीसदी खरा उतरे हैं।

जमकर चल रहा रिषभ पंत का बल्ला

इस सीजन में रिषभ पंत की बल्लेबाजी में गजब की धार नजर आ रही है। पंत ने अब तक के खेले 12 मुकाबलों में 52.90 की धमाकेदार औसत से 582 रन बनाए हैं। पंत अब तक एक आतिशी शतक के साथ चार अर्धशतक जमा चुके हैं। रन बनाने वालों की लिस्ट में वह इस वक्त सबसे उपर हैं।

मजबूत गेंदबाजी के सामने जड़ा शतक

इस सीजन में पंत का बल्ला लगभग हर टीम के खिलाफ चल रहा है। टूर्नामेंट की सबसे मजबूत मानी जाने वाली गेंदबाजी आक्रमण हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने शतक जमाया। इस शतकीय पारी से साफ हो गया वह किसी भी गेंदबाजी अटैक का हुलिया बिगाड़ने का माद्दा रखते हैं।

पंत बल्लेबाजी के मामले में सबसे आगे

इस साल ना सिर्फ पंत ने रन बनाने के मामले में सबको पीछे छोड़ा है बल्कि चौके-छक्के और सर्वाधिक स्कोर भी उनके ही नाम है। आईपीएल के 11वें एडिशन में अब तक पंत 31 छक्के लगाए हैं जबकि उनके बल्ले से 61 चौके निकल चुके हैं। इस सीजन किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा 128 रन का स्कोर भी उनके ही नाम पर दर्ज है।