केएल राहुल की ये पारी कभी भूल नहीं पाएंगे रोहित शर्मा !
मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 3 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा।
तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस टीम भले ही किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रही हो बावजूद इसके विपक्षी टीम के एक खिलाड़ी ने मैच में एक समय मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की धड़कनें बढ़ा दी थी। सांसे रोक देने वाले इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज लोकेश राहुल ने टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था लेकिन तारीफ करनी होगी मुंबई के पेसर जसप्रीत बुमराह की जिसने बेहतरीन गेंदबाजी कर टीम को मुकाबले में वापसी कराई।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/suresh-raina-says-mahendra-singh-dhoni-should-also-play-after-2019-world-cup-712767″][/link-to-post]
6 अर्धशतक लगाने वाले राहुल शतक से 6 रन से चूके
मैदान पर एक छोर से विकेट गिर रहे थे दूसरी तरफ से केएल राहुल चौके पर चौका लगाकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाने में लगे थे। राहुल ने जिस तरह से कमान अपने हाथ में थाम ली थी उसे देख मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के माथे पर बल पड़ गए थे। शतक के करीब पहुंचकर छक्का लगाने की कोशिश में उन्होंने अपना विकेट गंवाया और मुंबई के जीत की उम्मीद जाग गई। इस विकेट के साथ ही रोहित ने भी राहत की सांस ली।
राहुल ने 60 गेंदों पर 94 रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे। राहुल मौजूदा आईपीएल में अब तक 13 मैच खेल चुके हैं और 160.98 के स्ट्राइक रेट से 652 रन बना चुके हैं। पंजाब का यह युवा ओपनर इस आईपीएल में 6 अर्धशतक लगा चुका है। इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में राहुल टॉप पर पहुंच गए हैं।
मुंबई की प्लेऑफ की उम्मीदें अब भी जिंदा
मुंबई के 13 मैचों में 12 अंक हो गए हैं और टीम आठ टीमों की प्वाइंटस टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। मुंबई की टीम अपना आखिरी लीग मैच 20 मई को दिल्ली में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलेगी। पंजाब टीम के 13 मैचों से 12 अंक हैं और टीम छठे स्थान पर है। पंजाब को अपना आखिरी लीग मैच चेन्नई सुपरकिं के खिलाफ खेलना है।