इस मामले में भी नंबर वन हैं किंग्‍स इलेवन पंजाब के ओपनर केएल राहुल

किंग्‍स इलेवन पंजाब की टीम मौजूदा आईपीएल में 10 मैचों से 12 अंक लेकर प्‍वाइंटस टेबल में तीसरे नंबर पर है।

By Kamlesh Rai Last Updated on - May 9, 2018 7:53 PM IST

आईपीएल में पावर प्‍ले के दौरान सबसे अधिक रन बनाने के मामले में किंग्‍स इलेवन पंजाब का यह युवा ओपनर सबसे आगे है। मौजूदा आईपीएल में अपनी शानदार बल्‍लेबाजी से यह सलामी बल्‍लेबाज इन दिनों खूब वाहवाही लूट रहा है। भले ही उसकी टीम के अन्‍य बल्‍लेबाज फ्लॉप हो रहे हों बावजूद इसके यह नौजवान एक छोर पर खूंटा गाड़े हुए दिखाई देता है।

आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ चुके केएल राहुल मौजूदा एडिशन में किसी एक मैच में पावर प्‍ले के दौरान सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में टॉप पर हैं। राहुल ने आईपीएल-11 में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के खिलाफ पावर प्‍ले में 16 गेंदों पर 51 रन जोड़े हैं। इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइटराइडर्स के सुनील नरेन हैं। नरेन ने 19 गेंदों पर 50 रन बनाए हैं।

Powered By 

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/in-form-lokesh-rahul-can-give-tension-to-odi-number-one-england-team-710237″][/link-to-post]

राजस्‍थान रॉयल्‍स की ओर से खेल रहे इंग्‍लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर ने किसी एक मैच में पावर प्‍ले के दौरान 17 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए हैं। वह इस लिस्‍ट में तीसरे जबकि दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ 23 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाकर चौथे नंबर पर हैं। दुनिया के विस्‍फोटक बल्‍लेबाजों में से एक क्रिस गेल 21 गेंदों पर नाबाद 46 रन जुटाकर पांचवें नंबर पर हैं।

केएल राहुल ने किंग्‍स इलेेेेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए अब तक 10 मैचों में कुल 471 रन बनाए हैं जिसमें उनका श्रेष्‍ठ स्‍कोर नाबाद 95 रन रहा है। राहुल ने इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए हैं। राहुल का स्‍ट्राइक रेट 156.47 का रहा है। वह 10 मैचों में 53 चौके और 19 छक्‍के लगा चुके हैं। राहुल इस समय सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में टॉप पर हैं।