पंत की तूफानी शतकीय पारी देख दिग्गज हुए मुरीद
दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के बल्लेबाज रिषभ पंत ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने घरेलू मैदान फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में 63 गेंदों पर नाबाद 128 रन की पारी खेली थी।
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने अपनी तूफानी शतकीय पारी से दिग्गजों को अपना मुरीद बना लिया है। पंत का बल्ला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में जमकर रन उगल रहा है। वैसे 20 साल के इस नौजवान खिलाड़ी की प्रतिभा के उपर किसी को कभी शक नहीं था। पंत कई बार ऐसी शानदार पारी खेल चुके हैं जिससे उन्हें भारतीय क्रिकेट में भविष्य का सितारा माना जा रहा है।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-rishabh-pant-shown-amazing-power-hitting-against-bhuvaneshvar-kumar-710929″][/link-to-post]
पंत ने गुरुवार को दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने घरेलू मैदान फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में 63 गेंदों पर नाबाद 128 रन की पारी खेली। हालांकि इस मुकाबले में दिल्ली की टीम हार गई लेकिन अपनी पारी से पंत ने सबका दिल जीत लिया। पंत की इस बेहतरीन पारी को देखकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सराहना हुई।
किंग्स इलेवन पंजाब टीम के मेंटर वीरेंद्र सहवाग ने अपने टिवटर अकाउंट पर लिखा, ‘ वास्तव में रिषभ ने शानदार पारी खेली। भुवी अंतिम ओवर में खराब गेंदबाजी नहीं कर रहे थे। रिषभ पंत वाकई में खास हैं।’ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर और मौजूदा आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल रहे एरोन फिंच ने लिखा, ‘ रिषभ पंत ने क्या अदभुत पारी खेली। अविश्वसनीय प्रतिभा और कौशल।’
दिल्ली की टीम में शामिल दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मौरिस ने लिखा, ‘क्या पारी रही। हमें आप पर गर्व है रिषभ पंत।’ मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक टिवटर हैंडल पर लिखा, ‘रिषभ पंत इस सीजन में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन बन गए हैं।’
क्रिकेट विशेषज्ञ अयाज मेनन ने लिखा, ‘वाह! यह केवल शतक नहीं है बल्कि यह आईपीएल की बेहतरीन पारी हो सकती है।’मशहूर कमेंटेटर हर्ष भोगले ने इसे साल की विशेष पारी करार दिया है। बोरिया मजूमदार ने लिखा, ‘ यह पारी युवा खिलाड़ी की ओर से जवाब है कि मैं राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए तैयार हूं। मुझे आप लंबे समय तक बाहर नहीं रख सकते हो। क्या पारी रही। ‘