बैंगलुरू की लगातार 4 हार के बाद भी चहल गेंदबाजी में टॉप पर बरकरार

बैंगलुरू की टीम को भले ही लगातार चार मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी हो लेकिन युजवेंद्र चहल विकेट लेने के मामले में सबसे आगे चल रहे हैं।

By Cricket Country Staff Last Published on - April 5, 2019 12:06 AM IST

इंडियन टी20 लीग में 16 मुकाबले खेले जा चुके हैं। बल्लेबाजों की आतिशी पारियों के बीच गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है। बैंगलुरू की टीम को भले ही लगातार चार मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी हो लेकिन युजवेंद्र चहल विकेट लेने के मामले में सबसे आगे चल रहे हैं।

युजवेंद्र चहल

Powered By 

अब तक के खेले चार मुकाबलों में बैंगलुरू के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कुल आठ विकेट हासिल किए हैं। वह इस वक्त सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे उपर हैं। 16 ओवर की गेंदबाजी कर उन्होंने 105 रन देते हुए ये आठ विकेट चटकाए हैं। इसमें मुंबई के खिलाफ 38 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

Imran Tahir @IANS

इमरान ताहिर

चेन्नई के फिरकी गेंदबाज इमरान ताहिर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने चार मैच खेलकर महज 77 रन दिए हैं और 7 विकेट अपने नाम किए हैं। इसमें 9 रन देकर बैंगलुरू के खिलाफ चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

ड्वेन ब्रावो

तीसरे नंबर पर भी चेन्नई के ही धुरंधर का नाम है। ऑलराउंडर ब्रावो ने चार मैच में 7 विकेट हासिल किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ 33 रन देकर तीन विकेट रहा है।

 

कगीसो रबाडा

चौथे नंबर पर 7 विकेट हासिल करने वाले दिल्ली के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा हैं। उन्होंने पांच मैच खेले हैं और अब तक कुल 154 रन खर्च किए हैं। रबाडा की शानदार गेंदबाजी का नजारा कोलकाता के खिलाफ सुपर ओवर में दिखा था जब उन्होंने टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी।

मोहम्मद नबी

हैदराबाद के स्पिनर मोहम्मद नबी ने शानदार गेंदबाजी के दम पर पांचवें स्थान पर कब्जा जमाया है। महज दो मुकाबले खेलने वाले नबी ने कुल 6 विकेट चटकाए हैं। बैंगलुरू के खिलाफ 11 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।