बटलर की पारी ने अकेले कर दिया ऑस्ट्रेलियाई का काम तमाम
इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने नाबाद 110 रन की बेमिसाल पारी खेल टीम को जीत दिलाई। बटलर ने अकेले ही मैदान पर डटे रहे और टीम की जीत पक्की कर दी।
इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जोस बटलर पांचवें और आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया पर अकेले ही भारी पड़े। इंग्लैंड के 114 रन पर आठ विकेट गिराने के बाद ऑस्ट्रेलिया आखिरी वनडे में जीत दर्ज कर इज्जत के साथ विदाई चाहती थी। बटलर ने नाबाद शतकीय पारी खेल मेहमान की टीम उम्मीद पर पानी फेर दिया।
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पहली पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 34.4 ओवर में 205 के स्कोर पर समेट दिया। जबाव में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को भी मेहमान टीम की घातक गेंदबाजी के आगे संघर्ष करना पड़ा, लेकिन बटलर 110 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे। इंग्लैंड ने लक्ष्य को 48.3 ओवर में नौ विकेट खोकर हासिल किया।
मैन ऑफ द मैच बने जोस बटलर
इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने नाबाद 110 रन की बेमिसाल पारी खेल टीम को जीत दिलाई। बटलर अकेले ही मैदान पर डटे रहे और टीम की जीत पक्की कर दी। 122 गेंद पर 12 चौके और 1 छक्के की सहायता से शतकीय पारी खेलते हुए टीम को मुश्किल लग रही जीत दिलाई।
एलेक्स हेल्स, मोईन अली, सैम कर्रन और आदिल रशीद के साथ बटलर ने साझेदारी कर टीम को जीत तक पहुंचाया। इसमें रशीद के साथ निभाई गई 81 रन की साझेदारी सबसे अहम रही।
इंग्लैंड ने सीरीज पर किया 5-0 से कब्जा
मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवें और आखिरी वनडे में 1 विकेट की रोमांचक जीत दर्ज कर सीरीज अपन नाम कर ली। यह पहला मौका है जब 5 मैचों की किसी सीरीज में इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हार मिली है।