2015 का अनकहा सितारा: केन विलियमसन

इस साल वनडे और टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी आईसीसी ने केन विलियमसन को किसी अवॉर्ड के काबिल नहीं समझा

By Jay Jaiswal Last Updated on - January 12, 2016 5:58 PM IST

साल 2015 में केन विलियमसन गजब की फॉर्म में नजर आए © Getty Images


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में रॉस टेलर के साथ केन विलियमसन ने 265 रनों की साझेदारी निभाई थी © AFP


साल 2015 में केन विलियमसन ने वनडे क्रिकेट मेें भी जादू बिखेरा और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने © Getty Images


केन विलियमसन का नाम आईसीसी अवार्ड्स लिस्ट में नही होना आश्चर्यचकित करने वाला था © Getty Images