किंग्स इलेवन पंजाब बनाम आरपीएस(प्रिव्यू): पहली जीत की तलाश में उतरेगी किंग्स इलेवन पंजाब टीम

पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ मैच में किंग्स इलेवन पंजाब हर हाल में इस टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी

By Devbrat Bajpai Last Updated on - April 17, 2016 12:50 PM IST

KXIP-vs-RPS-Preview

किंग्स इलेवन पंजाब की इस टूर्नामेंट में स्टोरी  कुछ पिछले ही साल जैसी दिख रही है। इस साल भी उन्होंने टूर्नामेंट में खराब शुरुआत की है। पहले मैच में जहां वे एरन फिंच का दंश नहीं झेल पाए  थे तो दूसरे मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की गेंदबाजी के सामने नतमस्तक नजर आए। हालांकि उनके पास अभी भी मौका है कि वह पिछले सीजन की हार को अपने ऊपर हावी ना होने दें और आज राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए अपनी जीत का खाता खोलें। पंजाब की बल्लेबाजी पिछले दो मैचों में कोई खास  जर नहीं आई है, तो गेंदबाजी ऐसी है जो विपक्षी टीम को दबाव  में नहीं ला पा रही है। वहीं दूसरी ओर पुणे के लिए सब कुछ बढ़िया चल रहा है। हालांकि ये बात और है कि उन्हें दूसरे मैच में गुजरात लॉयंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने धोनी की उम्मीद को खूब भुनाया है, लेकिन थोड़ी  अनुशासन की दरकार है जिस पर धोनी एंड कंपनी को ध्यान देने की जरूरत है।

Powered By 

भले ही किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी आजकल शबाब पर ना हों, लेकिन उनके पास बिग हिटर्स की कमी नहीं है। हिंटिंग की जिम्मेदारी ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर और शॉन मार्श पर होगी। वहीं अच्छी शुरुआत देने का जिम्मा एक बार फिर से मुरली विजय और मनन वोरा पर होगा। भले ही टीम के खिलाड़ी बुरे फॉर्म से गुजर रहे हों, लेकिन टीम में कोई परिवर्तन होगा। ऐसा कतई संभव नहीं दिखाई देता।  वहीं पुणे टीम में भी कोई परिवर्तन की गुंजाइश नहीं है।

यह पांचवा सीजन है जब पंजाब टीम ने शुरुआती दो मैच हारे हैं। इन सीजनों में चार बार वे सेमीफाइनल के पहले ही बाहर हो गए थे। वहीं स्टीवन स्मिथ को आईपीएल में 1,000 रन पूरे करने के लिए 34 रनों की दरकार है। वह यह कारनामा करने वाले 9वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन जाएंगे। टी20 क्रिकेट में पंजाब टीम के कप्तान डेविड मिलर बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और उन्होंने पिछली 30 पारियों में 12 की औसत से 264 रन बनाए हैं। मैच की पूर्व संध्या पर डेविड मिलर ने कहा, “जो भी मैदान पर निर्णय लिए जाएंगे हम करेंगे। मैं बल्लेबाजों को प्रोत्साहित करना चाहता हूं- मेरा मतलब है कि ये सिर्फ टी20 है-  हम अपने आपको व्यक्त करने के लिए और ज्यादा स्वतंत्रता से खेलने के  लिए प्रोत्साहित करना चाहते  हैं।” जब केविन पीटरसन से उनकी टीम में शामिल दुनिया  के बेहतरीन कप्तानों के होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मसखरी करते हुए कहा, “कुछ अच्छे हैं, कुछ बुरे हैं। मैं बुरा वाला हूं।”

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

किंग्स इलेवन पंजाब: मुरली विजय, मनन वोहरा, शॉन मार्श, डेविड मिलर(कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मिशेल जॉनसन, मोहित शर्मा, प्रदीप साहू, संदीप शर्मा, स्वप्निल सिंह, ऋषि धवन, काइल एबोट, मार्कस स्टोइनिस, अनुरीत सिंह, फरहान बेहराडियन, शार्दुल ठाकुर, निखिल नाइक, करियप्पा, अरमान जाफर, गुरकीरत सिंह मान।

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स: अजिंक्य रहाणे, फाफ डूं प्लेसी, केविन पीटरसन, स्टीवन स्मिथ, महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान/विकेटकीपर), मिशेल मार्श, रजत भाटिया, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, आरपी सिंह, मुरुगन अश्विन, एल्बी मोर्कल, सौरभ तिवारी, इरफान पठान, अशोक डिंडा, थिसारा परेरा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जसकरन सिंह, एडम जाम्पा, अंकित शर्मा, स्कॉट बोलैंड, ईश्वर पांडे, दीपक चाहर, बाबा अपराजित, अंकुश बैंस।