W,0,0,W,0,1: शाहबाज अहमद के एक ही ओवर ने पलट दिया पूरा मैच
शाहबाज अहमद ने SRH को IPL 2024 के फाइनल में पहुंचाने अहम भूमिका अदा की. शाहबाज ने 4 ओवर में महज 22 रन देकर 3 विकेट अपनी झोली में डाले. उन्होंने अपने तीसरे ओवर में सिर्फ 1 रन देकर 2 बड़े विकेट अपने नाम किए.
IPL 2024 के दूसरे क्वालिफायर में शाहबाज अहमद इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में गेंदबाजी करने आए और सही मायनों में मैच में इम्पैक्ट डालने में कामयाब रहे. शाहबाज राजस्थान की पारी के 8वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और अपने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को चलता किया. इसके बाद शाहबाज ने अपने दूसरे ओवर में सिर्फ 3 रन खर्च किए और राजस्थान के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तरसा दिया. इसका नतीजा ये हुआ कि शाहबाज ने अपने तीसरे ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली ही गेंद पर खतरनाक रियान पराग को पवेलियन का रास्ता दिखाया और फिर 2 डॉट गेंद बाद चौथी गेंद पर आर अश्विन को डक पर आउट कर दिया. इस ओवर में शाहबाज ने 2 विकेट चटकाए और सिर्फ 1 रन खर्च किया. शाहबाज के बनाए गए इस दबाव का फायदा अभिषेक शर्मा को भी मिला और 2 विकेट अपनी झोली में कर लिए.
शाहबाज ने बतौर इम्पैक्ट प्लेयर 4 ओवर में महज 22 रन खर्च किए और राजस्थान के 3 अहम बल्लेबाजों का शिकार किया. इस दौरान उन्होंने 13 गेंदें डॉट फेंकी.
SRH ने दिया 176 रनों का टारगेट
इससे पहले SRH ने हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक से सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खराब शुरुआत से उबरते हुए नौ विकेट पर 175 रन बनाए. क्लासेन ने 34 गेंद में चार छक्कों से 50 रन की पारी खेली. उन्होंने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (34) के साथ चौथे विकेट के लिए 42 और शाहबाज अहमद (18) के साथ सातवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी भी की. राहुल त्रिपाठी ने भी (37) उपयोगी पारी खेली. रॉयल्स की ओर से आवेश खान (27 रन पर तीन विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (45 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि संदीप शर्मा (25 रन पर दो विकेट) ने दो विकेट हासिल किए.