×

मयंक अग्रवाल ने लगाया शतकों का ढेर फिर टीम में नहीं जगह

लगातार अपने बल्ले से रन बरसा रहे हैं इस बाद भी इस बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं मिली।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Published: Aug 25, 2018, 09:25 PM (IST)
Edited: Aug 25, 2018, 09:33 PM (IST)

कर्नाटक के मयंक अग्रवाल पिछले कई महीनों से लगातार धमाकेदार बल्लेबाजी कर रनों का ढेर लगा रहे हैं। शतक पर शतक जमाने के बाद भी उनको टीम इंडिया में मौके का इंतजार है। अग्रवाल ने क्वाड्रैंगुलर सीरीज में शनिवार को इंडिया बी की तरफ से खेलते हुए 124 रन की शानदार पारी खेल टीम को इंडिया ए के खिलाफ 7 विकेट की जीत दिलाई।

नहीं मिला इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका

मयंक लगातार अपने बल्ले से रन बरसा रहे हैं इस बाद भी उनको इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं मिली। उनके साथ खेलने वाले पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी को मौका मिला है।

मयंक अग्रवाल ने लगाया रन का अंबार

मयंक ने खेले पिछले 11 मुकाबलों में से पांच में शतकीय पारी खेली है। दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ तो उन्होंने 220 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। इसी मैच में इंग्लैंड दौरे पर चुने गए पृथ्वी शॉ ने 136 जबकि हनुमा ने 54 रन बनाए थे। विजय हजारे ट्रॉफी में मयंक ने 8 मुकाबलों में 3 शतक और चार अर्धशतक (109, 84, 28,102, 89, 104, 81 और 90) जमाए हैं।

इंग्लैंड में भी बजाया बल्ले का डंका

इंग्लैंड के दौरे पर इंडिया ए के साथ गए मयंक ने वहां भी तीन शतकीय पारी खेली थी। लिसेस्टरसर के खिलाफ मयंक ने 151 रन की नाबाद पारी खेली थी। वेस्टइंडीज ए के खिलाफ 112 रन जबकि इंग्लैंड ए के साथ मुकाबले में 112 रन की शानदार पारी खेली थी।

मयंक निकले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से आगे

TRENDING NOW

27 साल के मयंक ने घरेलू क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और कप्तान विराट कोहली भी नहीं बना पाए। उन्होंने घरेलू क्रिकेट के एक सीजन में 2000 रन बनाए हैं जो एक रिकॉर्ड है।