मुंबई इंडियंंस बनाम गुजरात लॉयंस प्रिव्यू: जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगी दोनों टीमें
गुजरात लॉयंस ने अभी तक अपने दोनों मुकाबले जीते हैं जबकि मुंबई इंडियंस ने अपने दो मुकाबलों में एक में जीत हासिल की है

शनिवार को होने वाले दूसरे मुकाबले में अपने दोनों मैच जीत चुकी गुजरात लॉयंस का सामना पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ होगा। सुरेश रैना की कप्तानी में खेल रही गुजरात लॉयंस ने अभी तक शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने दोनों मैच जीते हैं जबकि पहला मैच हारने के बाद अपने दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस भी कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर अपनी लय में लौट चुकी हैं। दोनों ही टीमें अपनी जीत की लय को बरकरार रखने का प्रयास करेंगी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में मुंबई इंडियंस अपने घरेलू मैदान का फायदा उठाना चाहेगी। लेकिन शानदार फॉर्म में चल रही गुजरात लॉयंस को हराना इतना आसान भी नहीं होगा। ऐसे में इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। ALSO READ: फोटो: ज़िवा के साथ नजर आए एम एस धोनी
बात करें दोनों टीमों की तो मुंबई इंडियंस ने चोटिल लैंडल सिमंस की जगह मार्टिन गप्टिल को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। गप्टिल के आने से टीम की बल्लेबाजी को और मजबूती मिलेगी। रोहित शर्मा भी पिछले मुकाबले में शानदार पारी खेल कर फॉर्म में आ चुके हैं। केकेआर के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले में जॉश बटलर के बल्ले से भी रन निकले थे जो कि मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर है। गेंदबाजी में मिशेल मैक्लेनेगन ने केकेआर के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करने के अलावा बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाए थे। कुल मिलाकर देंखे तो टीम धीरे-धीरे अपने ट्रैक पर लौट रही है। जसप्रीत बुमराह की फॉर्म रोहित के लिए चिंता का विषय है। ALSO READ: ‘शाकाहारी खाना खाने के कारण टी20 विश्व कप में हारी टीम इंडिया’
दूसरी ओर गुजरात लॉयंस ने अपने दूसरे मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को हराकर अपनी जीत की लय बरकरार रखा है। टॉप आर्डर में ब्रैंडन मैकुलम और एरन फिंच दोनों शानदार फॉर्म में हैं। रैना जरूर अपनी पुरानी रंग में नहीं दिख रहे हैं। वो मुंबई के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अपनी फॉर्म हासिल करना चाहेंगे। पिछले मुकाबले में ब्रावो के बल्ले से रन निकलना टीम के लिए अच्छी खबर है। गेंद से भी ब्रावो शानदार रहे हैं। गेंदबाजी एक ऐसा क्षेत्र है जहां गुजरात लॉयंस का पलड़ा भारी नजर आता है। जेम्स फॉकनर और ब्रावो अंतिम ओवरों में सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में एक हैं। तो स्पिन में भी टीम के पास जडेजा के अलावा तांबे, जकाती, सरबजीत लड्डा जैसे विकल्प मौजूद हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
मुंबई इंडियंस:
रोहित शर्मा(कप्तान), कोरी एंडरसन, जॉश बटलर, मार्टिन गप्टिल, जसप्रीत बुमराह, उन्मुक्त चंद, मर्चेंट डी-लांग, श्रेयस गोपाल, हरभजन सिंह, किशोर कामथ, सिद्धेश लाड, मिशेल मैक्लेनेगन, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, पार्थिव पटेल, केरेन पोलार्ड, दीपक पुनिया, नीतिश राणा, अंबाती रायडू, जितेश शर्मा, नाथू सिंह, टिम साउदी, जगदीश सुचित, विनय कुमार, अक्षय वाखरे।
गुजरात लॉयंस:
सुरेश रैना(कप्तान), रविंद्र जडेजा, ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन ब्रावो, जेम्स फॉकनर, प्रवीण कुमार, दिनेश कार्तिक, धवल कुलकर्णी, एकलव्य द्विवेदी, ईशान किसन, प्रदीप सांगवान, प्रवीण तांबे, शादाब जकाती, जयदेव शाह, पारस डोगरा, शिविल कौशिक, सरबजीत लड्डा , उमंग शर्मा, अक्षदीप नाथ, अमित मिश्रा, ड्वेन स्मिथ, डेल स्टेन, आरोन फिंच, एंड्रयू टाय।