इस अफगानी ने विराट को दिया था चैलेंज, शर्मनाक ढंग से हुआ आउट

अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को दिया था चैलेंज।

By Viplove Kumar Last Updated on - June 15, 2018 4:43 PM IST

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बल्लेबाजी करने उतरी। टीम के ओपनर मोहम्मद शहजाद ने पहली गेंद खेलकर अपना नाम अफगानिस्तान क्रिकेट के इतिहास में दर्ज करा लिया। इस मैच में शहजाद रन आउट होकर वापस लौटे और यह ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज बने।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/virat-kohli-participates-in-yo-yo-test-no-clarification-on-neck-injury-720273″][/link-to-post]

Powered By 

अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद भारत के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए। पहली पारी में वह 14 रन बनाकर बनाकर हार्दिक पांड्या के शानदार थ्रो पर रन आउट हुए थे। दूसरी पारी में भी उनका बल्ला नहीं चला और वह 13 रन बनाकर उमेश यादव के शिकार हो गए।

शहजाद हुए शर्मनाक तरीके से आउट

मोहम्मद शहजाद को अगर इस ऐतिहासिक टेस्ट में पहली गेंद खेलने का मौका मिला तो सबसे पहले रन आउट होने वाले खिलाड़ी भी वही बने। शहजाद के पास हार्दिक के शानदार थ्रो का कोई जवाब नहीं था। रन आउट होने के पीछे उनकी स्लो रनिंग से ज्यादा उनकी खराब फिटनेस नजर आई। अपनी फिटनेस पर काम कर रहे शहजाद ने कुछ दिन पहले कहा था कि वह भारतीय कप्तान की तरह फिट भले ना हों लेकिन उनसे लंबे छक्के लगाने का माद्दा रखते हैं।

विराट से लंबे छक्के लगाने का किया था दावा

शहजाद का वजन 90 किग्रा से अधिक है लेकिन उनके विचार फिटनेस के प्रति जुनूनी विराट कोहली से पूरी तरह उलट हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा था, ‘जितना लंबा छक्का वो (कोहली) मारते हैं, मैं उनसे ज्यादा लंबा छक्का मार सकता हूं, उनकी तरह इतनी डाइट करने की क्या जरूरत है।’’