आखिर क्यों सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं धोनी; देखें टॉप-5 IPL पारियां

महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए खेल चुके हैं।

By Gunjan Tripathi Last Published on - May 13, 2020 7:30 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में गिना जाता है। धोनी ने ना केवल टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीमों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में भी रनों का पीछा करते हुए कई धमाकेदार पारियां खेली हैं। जिनमें से टॉप पांच पारियों के बारे में हम यहां आपको बताने जा रहे हैं।

1-79* (44) vs Kings XI Punjab (2018)

Powered By 

रनों का पीछा करते हुए आईपीएल में धोनी की सबसे पारियों में से एक हैं आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेली 79 रनों की नाबाद पारी। दो साल के बाद टूर्नामेंट में वापसी कर रही सीएसके टीम की कप्तानी करते हुए धोनी ने पंजाब के दिए 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 44 गेंदो पर 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 79 रनों की नाबाद पारी खेली। शीर्ष क्रम के फेल हो जाने के बाद धोनी कप्तानी पारी खेलते हुए मैच को आखिरी ओवर तक ले गए लेकिन चेन्नई ये मैच मात्र 4 रन के अंतर से हार गया।

2- 84* (48) vs Royal Challengers Bangalore (2019)

रनों का पीछा करते हुए धोनी की सबसे बेहतरीन पारी पिछले आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आई थी। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी के दिए 162 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके के शीर्ष क्रम के पांचों बल्लेबाज मात्र 83 रन के स्कोर पर आउट हए गए। जिसके बाद धोनी ने पारी को संभाला और 48 गेंदो पर 84 रन की नाबाद पारी खेली, हालांकि विराट कोहली की टीम ने ये मैच एक रन से जीत लिया। इस पारी के दौरान धोनी ने 175 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए पांच चौके और सात छक्के लगाए। मैच हार जाने के बावजूद सीएसके अहम खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस ने इसे अपनी सबसे पसंदीदा पारी बताया।

3- 54*(29) vs KXIP (2010)

हारे हुए मैचों के बाद अब बात करते हुए उन मैचों की जहां धोनी ने रनों का पीछा करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। आईपीएल 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले मैच में धोनी ने 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए धोनी ने नाबाद अर्धशतक जड़ा। धर्मशाला में खेले गए इस मैच में सुरेश रैना और एस बद्रीनाथ ने चेन्नई की पारी की नींव रखी लेकिन इन दोनों सेट बल्लेबाजों के आउट होने के बाद चेन्नई के सामने 10 ओवर में 104 रनों का लक्ष्य था। तब धोनी ने एल्बी मॉर्केल की मदद से चेन्नई को मात्र दो गेंद बाकी रहते 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई।

4- 64*(49) vs KXIP (2016)

आईपीएल में धोनी ने चेन्नई के अलावा केवल एक और टीम के लिए खेला है- राइजिंग पुणे सुपरजायंट। आईपीएल 2016 में, टूर्नामेंट में जब सीएसके टीम पर दो साल का बैन लग चुका है, धोनी ने पुणे फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए 49 गेंदो पर 64 रनों की मैचविनिंग पारी खेली थी। 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए धोनी 86 रन पर पांच विकेट मिलने के बाद पारी को संभाला। मैच का सबसे मनोरंजक हिस्सा था आखिरी ओवर, जब जीत के लिए 23 रनों की जरूरत थी और धोनी ने अक्षर पटेल के खिलाफ एक चौका और तीन छक्के लगाकर पुणे को जीत की रेखा पार कराई।

5- 49* (32) vs RCB 2014

साल 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में धोनी ने 32 गेंदो पर 49 रनों की एक और मैचफिनिशिंग पारी खेली थी। उस मैच में जीत की नींव डु प्लेसिस और ड्वेन स्मिथ ने रखी थी लेकिन आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच खत्म, धोनी ने किया था।